उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी) जनपद में भारी बारिश का कहर. नदियां सभी खतरे से ऊपर, यह सड़के हैं बंद ।।


नैनीताल जनपद में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, 27 सड़कें बंद – नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर

नैनीताल, 2 सितम्बर।
लगातार मूसलाधार बारिश से नैनीताल जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीते 24 घंटे में नैनीताल में 174 मिमी, हल्द्वानी में 98 मिमी और कालाढूंगी में 46 मिमी बारिश दर्ज की गई। कई जगह अब भी तेज वर्षा जारी है।

27 सड़कें बाधित

भारी बारिश और भूस्खलन से जिले में यातायात ठप हो गया है।

  • 01 राष्ट्रीय मार्ग, 04 राज्य मार्ग, 02 प्रमुख जिला मार्ग और 20 ग्रामीण मार्ग फिलहाल बंद पड़े हैं।
  • प्रभावित मार्गों को खोलने के लिए प्रशासन ने मशीनरी और राहत टीमें तैनात कर दी हैं।
यह भी पढ़ें 👉  रेड अलर्ट (उत्तराखंड) राज्य के तीन जनपदों में स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश,भारी बरसात की चेतावनी ।।

बंद मार्गों की सूची

  • राष्ट्रीय मार्ग (01): ज्योलीकोट–क्वारब।
  • राज्य मार्ग (04): हल्द्वानी–चोरगलिया, रामनगर–भण्डारपानी–बोहराकोट (71), गर्जिया घुघतीधार–बेतालघाट–ओडाखान (62), सेनेटोरियम–सिरोडी (103)।
  • प्रमुख जिला मार्ग (02): भुजान–बेतालघाट–गर्जिया, अम्बेडकर ग्राम–रिखोली।
  • ग्रामीण मार्ग (20): कपुवा–दिगढ़, चमडिया–लोहाली, छियोडी–धूरा–सुयालखेत, आईटीआई–कमोली, पटौडी–जोशी खोला, डालकोट–पांगकटारा–खलाड़, बसगाँव–जिनौली तरी सकदीना, छिड़ाखान–अधौड़ा अमजड़, बोलीगाँव–धेना, मोरनोल–भीड़ापानी–थली, पदमपुरी–सुवाकोट, क्वारब, देवली–महतोली, लोहाली–थुवा ब्लॉक, बजून–अक्सू, हैड़ाखान–सिमलिया बैण्ड, रूसी बाईपास, इलाइजर चमोली, कोटाबाग–देवीपुरा सहित अन्य।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून)STF उत्तराखण्ड ने करोड़ों की साइबर ठगी का किया खुलासा, दो शातिर गिरफ्तार

बिजली और पेयजल आपूर्ति बाधित

हैड़ाखान, ओखलकांडा, अमजड़ मीडार, सुवाकोट और पोखरी क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति ठप है। पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित हुई है।

नदियों का जलस्तर खतरे से ऊपर

जिले की प्रमुख नदियां उफान पर हैं।

  • गौला बैराज: 62,302 क्यूसेक
  • कोसी बैराज: 31,385 क्यूसेक
  • नंधौर नदी: 12,128 क्यूसेक
    तीनों नदियों का प्रवाह चेतावनी स्तर से ऊपर है। बैराजों के गेट खोलकर अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।
यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में रेड अलर्ट: अगले 12 घंटे में कई जिलों में अत्यंत भारी बारिश की संभावना, डीएम ने अधिकारियों को जारी किए बड़े निर्देश ।।

प्रशासन अलर्ट

धनगढ़ी नाला (रामनगर), शेर नाला और सूर्या नाला (चोरगलिया क्षेत्र) में पानी का तेज बहाव है, जिससे यातायात बाधित है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने लोगों से अपील की है कि वे नदियों-नालों के किनारे न जाएं और अनावश्यक यात्रा से बचें।


Ad Ad Ad Ad
To Top