उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर-: हल्द्वानी के रेलवें स्टेशन अधीक्षक हुए सेवा निवृत्त. डीआरएम ने सभी सेवा निवृत रेल कर्मचारी को किया सम्मानित ।।

इज्जतनगर मंडल में इस माह 10 रेल कर्मचारी सेवानिवृत हुए मंडल रेल प्रबंधक सुश्री रेखा यादव ने समापक राशि का भुगतान परिपत्र, मेडीकल कार्ड सहित सभी को सेवानिवृत्ति के अन्य दस्तावेज एवं गोल्ड प्लेटेड मेडल प्रदान किए तथा

सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों के दीर्घ आयु, सुख-शांति एवं समृद्धि की कामना की। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त हुए रेल कर्मचारियों को सलाह दी कि समापक भुगतान के मद में उन्हें प्राप्त हुई धन राशि उनके पूरे जीवन की अमूल्य धरोहर है। अतः वे इस राशि का निवेश सरकारी बैंकों, सरकारी योजनाओं या सरकारी उपक्रमों में ही करें। मंडल रेल प्रबंधक ने सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों से कहा कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे रेल परिवार के अभिन्न अंग हैं। भविष्य में किसी भी प्रकार के सहयोग के लिए रेल प्रशासन का द्वार उनके लिए सदैव खुला है। आवश्यकता पड़ने पर वे बेहिचक रेल अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं। आप लोगों ने अपना बहुमूल्य समय रेलवे को दिया है, उसके लिए रेल प्रशासन आप सभी का आभारी है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल की तर्ज पर अब देहरादून में होगा यह काम,DM सविन बंसल की इस पहल पर जमकर बजी तालियां।।

विगत कुछ महीनों से मंडल रेल प्रबंधक के नेतृत्व में इज्जतनगर मंडल पर एक नयी पहल की शुरुआत की गई है। जिसमें सेवानिवृत्ति के कारण हो रही रिक्तियों पर उसी तिथि को प्रस्तावित कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की जाती है। इस पहल के अन्तर्गत माह अप्रैल में भी कर्मचारियों को पदोन्नति प्रदान की गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(गज़ब) यहां आंगनबाड़ी केंद्र में मिला बड़ा गड़बड़ झाला.राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के स्पेशल मोनिटर ने पकड़ा मामला.माना गंभीर, आंगनवाड़ी केंद्र का किया दौरा।।

सेवानिवृत्त होने वाले रेल कर्मचारियों में सर्वश्री/श्रीमति संगीता सक्सेना, मुख्य कार्यालय अधीक्षक सीनियर सेक्शन इंजीनियर/कार्य, कार्यालय बरेली सिटी, शोभा देवी, ट्रैकमेन्टेनर- ।।/रेलपथ/फतेहगढ़, देवेन्द्र कुमार शुक्ला, ट्रैकमेन्टेनर-।।/रेलपथ/बीसलपुर, सुरेश सिंह, हेल्पर/कार्य/रोड नं.-4 इज्जतनगर, डी.एस.मारतोलिया, स्टेशन अधीक्षक/हल्द्वानी, नरोत्तम सिंह असिस्टेंट हाऊस किपिेंग, हेल्थ यूनिट/बरेली सिटी, सुशीला देवी, हाऊस कीपिेंग असिस्टेंट /इज्जतनगर, अमीर बाकर, वरिष्ट तक्नीशियन/विद्युत लोको शेड /इज्जतनगर, प्रभात कुमार खरे, लोको पायलट माल/कानपुर-अनवरगंज, हरवंश सिंह/सीनियर सेक्शन इंजीनियर/सवारी एवं माल डिब्बा/टनकपुर आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्कर सम्मल अपने प्रतिनिधि मंडल के साथ मिले महाराज से कहीं यह बात।।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक, श्री राजीव अग्रवाल वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरविन्द कुमार श्रीवास्तव सहित शाखा अधिकारी, मान्यता प्राप्त यूनियन (नरमू) के मंडल अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह मलिक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Ad
To Top