Uttrakhand City news.com नैनीताल जिले सहित प्रदेश भर में आगामी 10 अगस्त को सहायक अध्यापक प्राथमिक के रिक्त पदों को भरने के लिए अर्ह अभ्यर्थियों की काउंसलिंग आयोजित की जाएगी।
प्रारंभिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक रघुनाथ लाल आर्य ने इस आशय का पत्र जारी कर दिया है।
अर्ह अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ काउंसलिंग में प्रतिभाग करने की सूचना 7 अगस्त को विज्ञप्ति के माध्यम से प्रकाशित कराई जाएगी जिसमें काउंसलिंग के लिए निर्धारित स्थान, मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट पर अपलोड किये जाने की सूचना का उल्लेख किया जाएगा।