शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विधायक से मिला प्राथमिक शिक्षक संगठन
उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के पदाधिकारी विकासखंड ओखलकाँण्डा में लंबे समय से अध्यापक विहीन एवं एकल अध्यापकीय चल रहे विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर श्री राम सिंह कैड़ा विधायक भीमताल से उनके आवास जज फार्म में मिले विधायक जी ने आस्वस्थ किया कि होने वाली नियुक्तियों में विकासखंड ओखलकांडा में शिक्षकों की नियुक्ति की जाने हेतु विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं |
प्रतिनिधि मंडल की उपस्थिति में भी विधायक द्वारा जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी जगमोहन सोनी से दूरभाष पर वार्ता की तथा निर्देशित किया कि वर्तमान में गतिमान शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को विकासखंड ओखलकांडा,रामगढ,धारी, एवं भीमताल व अन्य पर्वतीय विकास खण्डो के अध्यापक विहीन एवं एकल अध्यापकीय विद्यालय में नियुक्ति प्रदान की जाए जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान समय में गतिमान शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया में ओखल कांडा,धारी,रामगढ,भीमताल विकासखंड में शिक्षकों की नियुक्ति का आश्वासन दिया जिससे दूरस्थ विकासखंडो में शिक्षकों की कमी दूर की जाएगी|
आपको बताते चलें कि वर्तमान में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है पूरे जनपद में 200 के लगभग शिक्षकों की नवीन नियुक्ति होनी है|
प्रतिनिधि मंडल द्वारा विधायक जी को अवगत कराया गया कि शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षक अपने जरूरी काम हेतु अपने अवकाशों का भी उपभोग नहीं कर पा रहे हैं शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन विभागीय अधिकारियों से भी कई बार अनुरोध कर चुका है|
शिक्षकों की नियुक्ति की मांग को लेकर विधायक जी से मिलने वालों में उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन जनपद नैनीताल के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, गोपाल बिष्ट ब्लॉक मंत्री, ओखलकांडा के अलावा ईश्वर सिंह वोरा, हरिश्चंद्र शर्मा, हेम शर्मा,तारा सिंह वोरा,खीमेश फुलारा,दिने श चन्द्र भट्ट सहित अनेकों शिक्षक प्रतिनिधि एवं शिक्षक उपस्थित थे|