उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(पिथौरागढ़) सीएम धामी पहुंचे अपने पैतृक गांव. ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत।।

पिथौरागढ़।
अपने जनपद पिथौरागढ़ के आदि कैलाश, गूंजी भ्रमण के दौरान आज अपराह्न प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे, वहा पहुंच कर मुख्यमंत्री श्री धामी का स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल –नगाड़ा बजाकर उनका स्वागत किया गया, तत्पश्चात पुलिस विभाग द्वारा मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गई।
इस दौरान श्री धामी द्वारा हरी चंद स्वामी मन्दिर में 01 करोड़, 99 लाख की लागत से किए गए सौंदरीयकरण/सुंदरीकरण एवम 01 करोड़, 22 लाख की लागत नवनिर्मित अतिथि कक्ष/ हाल के कार्यों की सराहना की गई। तदोपरांत अपने पैतृक गांव हड़खोला में हरी चंद स्वामी मन्दिर में पूर्ण विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। मा0 मुख्यमंत्री द्वारा ग्रामीण जनता से मुलाकात कर उनसे उनकी समस्याओ की जानकारी लेकर विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इस हेतु तत्काल कार्य करना सुनिश्चित करें।
इस दौरान केंद्रीय परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, एडीएम डा0 शिव कुमार बरनवाल आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) समीक्षा बैठक में सचिव खनन और परिवहन ने दिए यह अहम निर्देश ।।

Ad
To Top