उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून) आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियां तेज.सीएम धामी ने ली अहम बैठक।।

Uttarakhand city news Dehradun आगामी चारधाम यात्रा को लेकर के सरकार ने तैयारी प्रारंभ कर दी हैं जिसको लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ अहम बैठक लेते हुए कार्य योजना पर चर्चा की।

मंगलवार को आगामी 2025 में होने वाली चार धाम यात्रा को लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इस मौके पर सभी अधिकारियों को चार धाम यात्रा व्यवस्था को अभी से दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में PWD, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल, पशुपालन, आपदा, परिवहन, NHI, समेत तमाम विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अतिरिक्त कार्यों का कोई एक्सक्यूज नहीं, कोर्ट में समय देकर भू कानून सम्बन्धी वादों का करें निपटाराः डीएम

पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछली यात्रा में जो कमी रह गई थी वह आगामी ना हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, साथ ही स्थानीय व्यापारियों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो उसके लिए भी विभागों को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चारधाम यात्रा प्राधिकरण पर भी सरकार आगे बढ़ रही है और जल्द ही प्राधिकरण बनकर तैयार हो जाएगा।

Ad
To Top