उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) अब दो पैसेंजर ट्रेन हुई अपग्रेड. चलेगी मेमौ ट्रेन बनकर. यात्रियों को होगा यह फायदा।।

रेलवे ने प्रतिदिन चलने वाली दो पैसेंजर ट्रेनों को मोमो रैक के माध्यम से संचालन करने का निर्णय लिया है जिसके तहत गाड़ी संख्या 04366 / 04365 ( मुरादाबाद – बरेली- मुरादाबाद पैसेंजर ) एवं गाड़ी संख्या 04380 / 04379 ( बरेली-रोज़ा बरेली पैसेंजर ) को मेमो रेक में परिवर्तित कर संचालित किया जायेगा I
आधिकारिक रूप से जारी बयान के अनुसार, मुरादाबाद -बरेली- मुरादाबाद के मध्य प्रतिदिन संचलित होने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 04366 / 04365 में अब 09 कोच की जगह 12 मेमो कार रैक को लगाया जायेगा तथा बरेली –रोजा- बरेली के मध्य संचालित होने वाली पैसेंजर गाड़ी संख्या 04380 / 04379 में अब 07 कोच की जगह 12 मेमो कार रैक को लगाया जायेगा।
मेमौ रैक द्वारा गाड़ी संख्या 04366 ( मुरादाबाद –बरेली ) का संचालन मुरादाबाद से दिनांक 08.04.2024 से प्रतिदिन , गाड़ी संख्या 04365 ( बरेली- मुरादाबाद ) का संचालन बरेली से दिनांक 09.04.2024 से प्रतिदिन तथा मेमो रेक द्वारा गाड़ी संख्या 04380 ( बरेली –रोजा ) का संचालन बरेली स्टेशन से दिनांक 08.04.2024 से प्रतिदिन एवं गाड़ी संख्या 04379 ( रोजा- बरेली ) का संचालन रोजा स्टेशन से दिनांक 09.04.2024 से प्रतिदिन किया जायेगा I
मेमो रैक के द्वारा संचालन से गाड़ी के इंजन को शंटिंग करने की आवश्यकता नहीं होगी तथा पहले की तुलना में अधिक यात्री गाड़ी में यात्रा कर सकेंगे I यात्रियों को मेमो रेक के द्वारा पहले की तुलना में यात्रा सुगम होगी I

To Top