
रेलवे से बड़ी खबर आ रही है यहां त्योहारी सीजन को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए एक और स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है स्पेशल ट्रेन के तहत अब गति शक्ति फेस्टिवल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार

से बनारस के लिए चलेगी यह ट्रेन आनंद विहार से 04494 गति शक्ति स्पेशल फेस्टिवल ट्रेन बनकर 11 नवंबर को चलेगी तथा एक और अन्य ट्रेन संख्या 04498 12 नवंबर को आनंद विहार रेलवे टर्मिनस से चलकर गाजियाबाद. हापुड़ ..मुरादाबाद. बरेली शाहजहांपुर हरदोई. लखनऊ.सुल्तानपुर. जौनपुर .होते हुए बनारस पहुंचेगी।

