ग्रीष्मकालीन पर्यटक सीजन नैनीताल में Weekend / Holidays के दौरान पर्यटकों की संख्या में निरन्तर वृद्धि होने के दृष्टिगत ट्रैफिक जाम के निराकरण के लिए 07 जून, से 13 जून तक सहायक अध्यापकों को सहयोग हेतु नामित किया गया था।
उक्त आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए सहयोगी सहायक अध्यापकों को आदेशित कर तत्काल अपनी उपस्थिति अपने मूल विद्यालय में देना के निर्देश जारी किए हैं।
आदेश के अनुसार प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पटुवाडांगर, राजकीय इंटर कॉलेज बगड, राजकीय इंटर कॉलेज सौड, राजकीय इंटर कॉलेज खैरना, राजकीय इंटर कॉलेज खुर्पाताल, राजकीय इंटर कॉलेज पद्मपुरमीडार। दान सिंह बिष्ट, स०अ०, श्री आशिष साह, स०अ०, श्री महिपाल चन्द्र, स०अ०. श्री हितेश साह स०अ०, श्री जगदीश सिंह नेगी, वरिष्ठ सहायक, श्री अंकित चन्द्र पंवार, कनिष्ठ सहायक आदि थे।