अल्मोड़ा

बड़ी खबर(नैनीताल) नंदा देवी डोला भ्रमण. आज ऐसे रहेगा रूट डायवर्ट ।।

Uttrakhand City news com (रविवार) नन्दादेवी मेला डोला भ्रमण के दौरान यातायात प्लान वर्ष-2024

■ कालाढूंगी से भवाली कैचीधाम जाने वाले ट्रैफिक रुसी-1 से रुसी-2 होते हुए बैण्ड न0-1 से होते हुए जायेगा।

■ भवाली से यू0पी0 दिल्ली, हरियाणा आदि जाने वाला ट्रैफिक बैण्ड न0 1 रुसी-2 रुसी-1 होते हुए जायेगा।

■ जब डोला मन्दिर से फ्लैट पार्किगं होते हुए मस्जिद पर पहुंचेगा तब डांट से लोअर माल रोड की तरफ आनेवाले ट्रैफिक को फांसी गदैरा, पुलिस आफिस, राजभवन होते हुए मस्जिद को भेजा जायेगा।

■ चीनाबाबा से घोडा स्टैण्ड को आनेवाले ट्रैफिक को रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल अपर माल रोड, इण्डिया होटल, डांट के रास्ते हल्द्वानी रोड भवाली रोड व पुलिस आफिस को भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) स्थानीय निकाय चुनाव. यहां नियुक्त रिटर्निंग ऑफिसर और सहायक रिटर्निग ऑफिसर के दायित्वों में फेर बदल ।।

■ जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से लोअर माल रोड की ओर जायेगा तब डांट से मल्लीताल की ओर आने वाले ट्रैफिक को अपर माल रोड होते हुए भेजा जायेगा तथा मोहन को से डांट की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से डायवर्ड कर मस्जिद तिराहा राजभवन तिराहा होते हुए भेजा जायेगा।

■ जब डोला लोअर माल रोड से डांट पर पहुंचेगा तब भवाली रोड से आने वाले ट्रैफिक को मस्जिद तिराहा भवाली से न0-1 बेण्ड से रुसी -2 रुसी-1 से होते हुए बारपत्थर के रास्ते शहर में आयेगा व हल्द्वानी रोड से आने वाले ट्रैफिक को भी रुसी रुसी-2 से रुसी-1 बारापत्थर होते हुए शहर में भेजा जायेगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) शासन से बड़ी खबर,पुलिस विभाग में बड़े तबादले ।

■ जब डोला वापसी में डांट से अपर माल रोड हेते हुए मल्लीताल की ओर आयेगा तब डांट से मल्लीताल की तरफ से जाने वाले ट्रैफिक को लोअर माल रोड से भेजा जायेगा तथा मोहन को से डॉट की ओर आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड से मस्जिद होते हुए राजभवन से भेजा जायेगा।

■ जब डोला रिक्शा स्टैण्ड मल्लीताल से घोडा स्टैण्ड होते हुए मोहन को होते हुए चीनाबाबा की तरफ को जायेगा तब मन्नुमहारानी से आने वाले ट्रैफिक को चीनाबाबा से मैट्रोपोल होते हुए मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहा होते हुए डांट को भेजा जायेगा इसी क्रम में रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल से लोअर मालरोड की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को भी मस्जिद तिराहा मेट्रोपोल के रास्ते चीना बाबा की तरफ को भेजा जायेगा मस्जिद तिराहा से मेट्रोपोल होते हुए चीनाबाबा तक रोड टू-वे रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  (रेलवे ब्रेकिंग) घने कोहरे के चलते,काठगोदाम,लालकआं टनकपुर,देहरादून,ऋषिकेश, से चलने वाली यह ट्रेनें रहेगी निरस्त, बड़ी अपडेट।।

■ जब डोला खडी बाजार से कोतवाली के सामने पहुंचेगा तब चीनाचाबा से घोडा स्टैण्ड की तरफ को आने वाले ट्रैफिक को घोडा स्टैण्ड पर बैरियर लगाकर अपर माल रोड की तरफ को भेजा जायेगा तथा लोअर माल रोड से मस्जिद की तरफ आने वाले ट्रैफिक को कुछ समय के लिए रिक्शास्टैण्ड मल्लीताल पर रोका जायेगा।
जब तक कि डोला थाने के सामने फ्लैट पार्किंग में नहीं जाता।

Ad
To Top