लखनऊ/सेंचुरी पल्प एंड पेपर के
बातचीत के दौरान रोजगार की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए यूपी में उद्योग धंधे स्थापित करने को लेकर दोनों में विस्तार के साथ बातचीत हुई।
डा. पांडे ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में उद्योगों को स्थापित करने के लिए काफी उत्साहित हैं। इससे राज्य के लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही क्षेत्र की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी मुख्यमंत्री ने मिल के अधिकारियों को राज्य में उद्योगों के लिए उचित माहौल स्थापित करने का भी भरोसा दिया है।
श्री पाण्डे ने कहा रोजगार, विकास व राष्ट्र के निर्माण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने के पावन लक्ष पर आगे बढ़ते रहना ही सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल का संकल्प रहा है। पूरा सेंचुरी परिवार इसके लिए सदैव तत्पर एवं प्रतिबद्ध है।