उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(लालकुआं) 90 साल के दंपति ने त्रिस्तरीय चुनाव में ऐसे किया मतदान ।।

Ad

90 वर्षीय दंपति ने निभाई लोकतांत्रिक जिम्मेदारी, मतदान कर किया सभी को प्रेरित , मतदान को लेकर जोश रहा बरकरार।
लालकुआं -: शहर से सटे हल्दूचौड़ में मतदान को लेकर खासा उत्साहित रहा यह दंपति ने लोकसभा चुनाव के बाद उन्हें एक बार और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लिया 90 वर्षीय दंपति लीलाधर उप्रेती एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती बसंती देवी, जो ग्राम हल्दूचौड़ दीना के निवासी हैं नाम अपने घर से पैदल चलकर, आज प्राथमिक विद्यालय दीना (हल्दूचौड़) स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचकर मतदान किया। उन्नत आयु के बावजूद उनका उत्साह सभी मतदाताओं के लिए प्रेरणास्रोत रहा तथा युवा वर्ग उनको बधाई देता हुआ दिखाई दिया।

To Top