अल्मोड़ा

बड़ी खबर (अभी-अभी) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खन्स्यु घटना का लिया संज्ञान, उप निरीक्षक को किया लाइन हाजिर ।।

(नैनीताल)वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रूख अख्तियार करते हुए खन्स्यु में एक युवक के साथ कथित रूप से मारपीट के मामले को गंभीरता से लिया है इस घटना के बाद SSP NAINITAL Prahlad Meena IPS द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए खन्स्यु थाने में नियुक्त उ0नि0 सादिक हुसैन को लाईन हाजिर कर दिया गया है।
उक्त मामले में एस0पी0 क्राइम नैनीताल को जांच सौंप दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) सीएम धामी ने पवेलियन मैदान में लॉन वॉल कैंप का किया निरीक्षण।।

कृपया धैर्य बनाएं रखें।
Uttarakhand Police
Kumaun Range Uttarakhand Police
Nainital Police
@टॉप फ़ैन

Ad
To Top