उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हरिद्वार)SDRF के जलवीर. ऐसे डूबने से बचाया दो कांवडियों को (वीडियो)

हरिद्वार कावड़ मेला ड्यूटी में SDRF टीम द्वारा अलग-अलग घाटों में 02 कांवड़िये को डूबने से बचाया,

हर साल की भांति इस बार भी कावड़ मेला ड्यूटी हरिद्वार में SDRF टीम को यात्रियों की सुरक्षा के लिए संवेदनशील घाटों पर नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) नैनीताल के इस गांव को मिलेगा पुरस्कार. उत्तराखंड के चार गांव चयनित।।

आज दिनाँक 22 जुलाई 2024 को जनपद हरिद्वार के कांगड़ा घाट में गंगाजल लेने के दौरान एक कांवड़िया अनियंत्रित होकर गंगा के तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा। कांवड़िये को बहता देख मौके पर मौजूद SDRF टीम के तैराक, आशिक अली, शिवम, व आपदा मित्र द्वारा बिना देरी किए कावड़िये को सुरक्षित बाहर निकाला, वहीं दूसरी ओर बैरागी कैंप में एक व्यक्ति नदी के बहाव में बह रहा था जहाँ घाट में मौजूद SDRF टीम के रमेश भट्ट व विजय खरोला, ने बह रहे व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू किया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) आपदा के चलते बंद सड़कों को दो दिन में खोलने की दी मोहलत, बंद सड़कों को लेकर सीएम धामी गंभीर ।।

रेस्क्यू किए गए कावडियों का नाम

  1. पवन कुमार पुत्र श्री राजकुमार उम्र 29 साल, रोहतक हरियाणा
  2. गिरीश कुमार, उम्र 45 (बैरागी कैंप घाट)
Ad
To Top