उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (उत्तराखंड)BRO की अपडेट,हो रहा है कल्वर्ट निर्माण, रूट रहेगा डाइवर्ट।।

Uttarakhand city news
कल्वर्ट निर्माण कार्य के चलते इस जनपद की मुख्य बाजार में बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
भराड़ी मार्केट के पास 15 दिन तक भारी वाहनों का आवागमन बाधित

बागेश्वर। सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बैजनाथ–मुनस्यारी मार्ग पर भराड़ी मार्केट (किमी 46) के पास कल्वर्ट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के चलते आगामी 15 दिनों तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा।

प्रशासन ने बताया कि शामा/पिंडारी/सौंग से बागेश्वर जाने वाले सभी भारी वाहन अब शामा टैक्सी स्टैंड से खाईबगड़ स्टेट बैंक मार्ग होते हुए कपकोट पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से जुड़ेंगे। इसी प्रकार, बागेश्वर से आने वाले भारी वाहन कपकोट पुल से स्टेट बैंक मार्ग होते हुए खाईबगड़ होकर शामा टैक्सी स्टैंड पर मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शासकीय कार्य में लापरवाही.एक कर्मचारी और सस्पेंड, डीएम का एक्शन ।।

सीमा सड़क संगठन कार्यालय कपकोट ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित रूट का ही उपयोग करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सहयोग प्रदान करें।

Uttarakhand city news
कल्वर्ट निर्माण कार्य के चलते इस जनपद की मुख्य बाजार में बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।
भराड़ी मार्केट के पास 15 दिन तक भारी वाहनों का आवागमन बाधित

बागेश्वर। सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बैजनाथ–मुनस्यारी मार्ग पर भराड़ी मार्केट (किमी 46) के पास कल्वर्ट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के चलते आगामी 15 दिनों तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा।

प्रशासन ने बताया कि शामा/पिंडारी/सौंग से बागेश्वर जाने वाले सभी भारी वाहन अब शामा टैक्सी स्टैंड से खाईबगड़ स्टेट बैंक मार्ग होते हुए कपकोट पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से जुड़ेंगे। इसी प्रकार, बागेश्वर से आने वाले भारी वाहन कपकोट पुल से स्टेट बैंक मार्ग होते हुए खाईबगड़ होकर शामा टैक्सी स्टैंड पर मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) बैगलेस डे प्रशिक्षण संपन्न, शिक्षकों ने बनाए रोचक शैक्षिक मॉडल ।।

सीमा सड़क संगठन कार्यालय कपकोट ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित रूट का ही उपयोग करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सहयोग प्रदान करें।

Uttarakhand city news कल्वर्ट निर्माण कार्य के चलते इस जनपद की मुख्य बाजार में बड़े वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।


भराड़ी मार्केट के पास 15 दिन तक भारी वाहनों का आवागमन बाधित

बागेश्वर। सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बैजनाथ–मुनस्यारी मार्ग पर भराड़ी मार्केट (किमी 46) के पास कल्वर्ट निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। निर्माण कार्य के चलते आगामी 15 दिनों तक इस मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) राज्य खनन तत्परता सूचकांक. केंद्र से मिला पुरस्कार. मिलेगी बड़ी धनराशि ।।

प्रशासन ने बताया कि शामा/पिंडारी/सौंग से बागेश्वर जाने वाले सभी भारी वाहन अब शामा टैक्सी स्टैंड से खाईबगड़ स्टेट बैंक मार्ग होते हुए कपकोट पुल पर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) से जुड़ेंगे। इसी प्रकार, बागेश्वर से आने वाले भारी वाहन कपकोट पुल से स्टेट बैंक मार्ग होते हुए खाईबगड़ होकर शामा टैक्सी स्टैंड पर मुख्य मार्ग से जुड़ेंगे।

सीमा सड़क संगठन कार्यालय कपकोट ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि निर्धारित रूट का ही उपयोग करें और किसी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए सहयोग प्रदान करें।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top