उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)उत्तराखण्ड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन हाई अलर्ट पर. शासन ने सभी DM को जारी किए बड़े निर्देश ।।

उत्तराखण्ड में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट, प्रशासन हाई अलर्ट पर

देहरादून,
भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखण्ड में आगामी दिनों में कई जनपदों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए राज्य आपातकालीन परिचालन केन्द्र (SEOC) ने सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

जारी अलर्ट इस प्रकार हैं—

  • 28 अगस्त 2025: बागेश्वर, चमोली, चम्पावत, उधमसिंह नगर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट), जबकि शेष जनपदों में भारी वर्षा व गर्जन-तड़ित (येलो अलर्ट)।
  • 29 अगस्त 2025: देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट), अन्य जनपदों में येलो अलर्ट।
  • 01 सितम्बर 2025: देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत और बागेश्वर में भारी से बहुत भारी वर्षा (ऑरेंज अलर्ट), शेष जनपदों में येलो अलर्ट।
यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी)स्कूटी से चरस की तस्करी, युवक गिरफ्तार

प्रशासन के दिशा-निर्देश:

  • सभी संबंधित अधिकारी व विभाग हाई अलर्ट पर रहेंगे।
  • किसी भी सड़क मार्ग के बाधित होने पर तत्काल खोलने की व्यवस्था की जाएगी।
  • चौकी/थाने, राजस्व व ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्र में तैनात रहेंगे।
  • संवेदनशील मार्गों पर भूस्खलन निवारण हेतु उपकरण पहले से तैयार रखने होंगे।
  • उच्च हिमालयी क्षेत्रों में पर्यटकों के आवागमन पर रोक रहेगी।
  • विद्यालयों में विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सावधानी बरतने को कहा गया है।
  • किसी भी आपदा/दुर्घटना की स्थिति में त्वरित कार्यवाही व तत्काल सूचना SEOC/राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष को दी जाएगी।
यह भी पढ़ें 👉  उपनल व संविदा कार्मिकों के भविष्य पर शासन का बड़ा कदम – विभागों से मांगी गई विस्तृत जानकारी, हाईकोर्ट में मामला लंबित

राज्य सरकार ने आमजन से अपील की है कि वे अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)कांग्रेस संगठन सृजन अभियान, इन कांग्रेस नेताओं को मिली अहम जिम्मेदारी।।

👉 टोल फ्री आपदा हेल्पलाइन नंबर: 1070
☎️ संपर्क नंबर: 0135-2710335, 0135-2710334, 9058441404, 8218867005


Ad Ad Ad Ad
To Top