उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर) हल्द्वानी में अनियंत्रित स्कूली बस हादसा, 15 बच्चों सहित परिचालक घायल ।।

हल्द्वानी में स्कूली बस हादसा, 15 बच्चे घायल – परिचालक का पैर टूटा

हल्द्वानी। गुरुवार सुबह बच्चों से भरी बीएलएम (BLM) एकेडमी की स्कूल बस मोटाहल्दू क्षेत्र के ग्राम पदमपुर देवलिया के पास हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस में करीब 30 से 36 बच्चे सवार थे। अचानक विपरीत दिशा से आ रही दूसरी स्कूल बस को बचाने के प्रयास में चालक ने ब्रेक मारा, जिससे बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।

यह भी पढ़ें 👉  मौसम अपडेट(देहरादून) राज्य में इस महीने ऐसे ही रहेंगे बारिश के हालात, फिर बारिश का ऑरेंज अलर्ट ।।

हादसे में 10 से 15 बच्चे घायल हुए हैं, जबकि बस परिचालक का पैर फ्रैक्चर हो गया। मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया।

घायल बच्चों को दूसरी बस से तुरंत मुखानी स्थित साई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है। सभी घायलों को टिटनेस इंजेक्शन लगाए गए और जिन बच्चों को चोटें आई हैं उनका एक्स-रे भी करवाया जा रहा है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) शक्ल देखो फर्जी IAS बनकर ठगी करने वाले जालसाज की,पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

घटना की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन मौके पर पहुंचा और परिजनों को तुरंत जानकारी दी। अस्पताल प्रशासन ने पुष्टि की कि कोई भी बच्चा गंभीर रूप से घायल नहीं है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)अब यहां सीमा हुई आत्मनिर्भर।।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा या तो तेज रफ्तार और सामने से आ रहे वाहन को बचाने की जल्दबाजी के कारण हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Ad Ad Ad Ad
To Top