अल्मोड़ा

(बड़ी खबर) भारी बरसात का असर. जैसलमेर काठगोदाम एक्सप्रेस कि आई बड़ी अपडेट.चलेगी परिवर्तित मार्ग से।।

रेलवे से बड़ी खबर आ रही है राजस्थान में हो रही लगातार बरसात के बीच रेल यात्रा सेवा पर भी बड़ा असर पड़ा है रेलवे ने विज्ञप्ति जारी करते हुए काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन को परिवर्तित मार्ग पर चलने का निर्णय लिया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के केरला-पाली मारवाड़ यार्ड में भारी जल-जमाव के कारण जैसलमेर से 05 अगस्त, 2024 को चलने वाली 15013 जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड जं.-फुलेरा जं. के रास्ते चलाई जा रही है।

Ad
To Top