Uttrakhand city news भारी बरसातके चलते कल स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र रहेंगे बंद।। चंपावतन्यूज़
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 9 अगस्त को अपराहन 1.30 बजे जारी मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 10 अगस्त 2024 को जनपद चंपावत में कहीं-कहीं भारी वर्षा, कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व वर्ष के तीव्र से अति तीव्र दौर की संभावना व्यक्ति की गई है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नवनीत पांडे द्वारा मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं व नौनिहालों की सुरक्षा के मध्येनजर 10 अगस्त 2024 (शनिवार) को जनपद चंपावत की तहसील पूर्णागिरि (टनकपुर) अंतर्गत समस्त शासकीय अशासकीय विद्यालयों में एक कक्षा एक से कक्षा 12 तक संचालित समस्त शैक्षिक संस्थानों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एकदिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।