देहरादून से बड़ी खबर आ रही उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा कि जल्द ही उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के 108 और असिस्टेंट प्रोफेसरों की तैनाती दी जायेगी, जिससे राज्य में उच्च शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों को बड़ा लाभ होगा इनको मिलाकर अभी तक कुल 400 असिस्टेंट प्रोफेसर उच्च शिक्षा विभाग को मिल चुके हैं। सभी चयनित शिक्षकों को प्रदेश के पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्र के राजकीय महाविद्यालयों में प्रथम नियुक्ति प्रदान की जायेगी। सूबे के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि राज्य सरकार उच्च शिक्षा के सुधारीकरण में जुटी है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसरों को प्रदेश के पर्वतीय एवं दुर्गम क्षेत्र में स्थिति विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में शीघ्र तैनाती दी जायेगी। इस संबंध में विभागीय अधिकारियों को नियुक्ति प्रक्रिया में और तेजी लाने को कहा गया है। विभाग द्वारा पूर्व में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसरों के 455 पदों पर भर्ती के लिये राज्य लोक सेवा आयोग को अधियाचन भेजा गया था।