अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) यातायात नगर चौकी को बनाया जाए थाना. देवभूमि व्यापार मंडल ने सौंपा सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन।।

Uttrakhand city news Haldwani -:टीपी नगर पुलिस चौकी को थाने का दर्जा देने की मांग को लेकर सूबे के मुख्यमंत्री को सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से ज्ञापन भेज कर कर इस चौकी को थाना बनाने की मांग की गई।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊँ मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने यातायात नगर पुलिस चौकी को थाने का दर्जा दिये जाने की मांग करते हुए कहा कि हल्द्वानी में यातायात व्यवस्था काफी बदहाल होती जा रही है जैसा कि हल्द्वानी यातायात नगर से उत्तराखंड के समस्त जिलों में आर्थिक गतिविधियां संचालित होती हैं पूरी अर्थव्यवस्था इसी शहर से जुड़ी हुई है कुमाऊं मंडल में चिकित्सा शिक्षा रोजगार का केंद्र हल्द्वानी है जिससे कि कई लोगों का ट्रांसफर/स्थानांतरण हेतु उपयोग के लिए वाहनों की आवश्यकता हल्द्वानी यातायात नगर से ही उपलब्ध कराई जाती है लेकिन व्यवस्था दुरुस्त ना होने के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
शनिवार को देवभूमि व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्ढा ने सिटी सिटी मजिस्ट्रेट ए बी वाजपेई को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वर्तमान में चौकी का कार्य क्षेत्र काफी बढ़ा दिया गया इसमें देवलचौड़ से लेकर फुटकुआं गन्ना सेंटर, मानपुर पश्चिम, मानपुर दक्षिण, जीतपुर नेगी, पंचायत घर, बिरला स्कूल बेलबाबा हरिपुर जन्म सिंह महर्षि स्कूल वाला क्षेत्र तक का क्षेत्र जोड़ दिया गया है। जिससे कि इस पुलिस चौकी का कार्यभार काफी बढ़ गया इस वजह से क्षेत्र में अपराध काफी बढ़ रहा। और राष्ट्रीय राजमार्ग नैनीताल दिल्ली हाईवे इसी के क्षेत्र में पड़ता है वह मंडी बाईपास यातायात नगर के तीनों गेट देवलचौड में अधिकतर जाम की समस्या बनी रहती है यातायात नगर चौकी जाम व्यवस्था देखने में ही व्यस्त रहती है ।ज्ञापन देने वालों में ट्रांसपोर्टर नेता हरजीत सिंह चड्ढा और राज्य आंदोलनकारी राजेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद थे।

Ad
To Top