उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(हल्द्वानी)सड़क चौड़ीकरण. फिर चला प्रशासनिक डंडा.हटा अतिक्रमण ।।

हल्द्वानी -सड़क व्यवस्था को और चाक चौबंद करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एक बार फिर हल्द्वानी में पीला पंजा गरजा है इस बार प्रशासन ने कालाढूंगी रोड में लालढांठ चौराहे पर जेसीबी से स्थाई अतिक्रमण को ढहाया। सिटी मजिस्ट्रेट AP वाजपेई ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत चौराहे चौड़ीकरण अभियान भी चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) लालकुआं से विशेष ट्रेन का संचालन, आगरा,ग्वालियर झांसी, इटारसी,बैतूल, विजयवाड़ा सिरपुर कागज नगर, क्रान्तिवीर संगोल्ली रायण्ण तक के रेल यात्रियों को होगा फायदा, देखें टाइम टेबल ।।

जिसको लेकर पूर्व में भी अतिक्रमण चिन्हित किया गया था और स्थाई अतिक्रमण करने वालों को अपना अतिक्रमण तोड़ने के लिए समय भी दिया गया था लेकिन समय पूरा होने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आज प्रशासन ने जेसीबी लगाकर अतिक्रमण तोड़ने का अभियान शुरू किया है साथ ही नए अतिक्रमण को चिन्हित करने की कार्रवाई भी चल रही है। इस दौरान उप जिलाधिकारी परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, लोक निर्माण विभाग के एक्शन अशोक चौधरी सहित कई अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे।

Ad
To Top