लालकुआं-: सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर के द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन गुरुवार(आज)को किया जा रहा है जहां हल्द्वानी वेदांता नेत्रालय के वरिष्ट नेत्र परीक्षक द्वारा आधुनिक मशीन से कैम्प में आंखो की जांच की जाएगी। गुरुवार को यहां जांच शिविर प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक सेंचुरी पल्प एण्ड पेपर मिल, लालकुआं में किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए सेंचुरी पल्प एंड पेपर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील मधबार ने देते हुए बताया कि इस कैम्प में वेदांता नेत्रालय द्वारा मरीजों को दवाईयां निःशुल्क’ दी जाएगी । गौरतलब है की सेंचुरी पल्प एंड पेपर अक्सर विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करता आ रहा है तथा कभी-कभी ब्लड डोनेशन कैंप भी आयोजित किया करता है ।
वेदांता नेत्रालय द्वारा इस शिविर में प्रशिक्षित वरिष्ठ सर्जन के माध्यम से आंखों का निशुल्क चेकअप किया जाएगा। तथा आयुष्मान एवं गोल्डन कार्ड धारकों हेतु कैशलेस ऑपरेशन की सुविधा ECHS कार्ड धारकों के लिए कैशलेस उपचार सुविधा भी प्रदान की जाएगी।।