लालकुआं-: हावड़ा से चलकर लालकुआं पहुंची हावड़ा लालकुआं समर स्पेशल ट्रेन अपने पहले फेरे में ही करीब 8 घंटे विलंब से लालकुआं रेलवे स्टेशन पहुंची जिसके चलते रेल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा . हावड़ा से शुक्रवार को रात्रि में 11.30 बजे प्रस्थान करने वाली05059 हावड़ा लालकुआं ग्रीष्मकालीन एक्सप्रेस ट्रेन पहले फेरे में ही 8 घंटे से अधिक लेट लतीफ का शिकार हुई हावड़ा से जो ट्रेन 11:30 शुक्रवार को रात्रि में चलनी थी वह सुबह हावड़ा से चल सकी जो गोरखपुर में पहुंचते पहुंचते दूसरे दिन शनिवार शाम को 10:10 पर गोरखपुर पहुंचनी थी वही वह ट्रेन रविवार को 9:25 पर सुबह गोरखपुर पहुंची तथा तीसरे दिन जिस ट्रेन को 10:50 पर सुबह पीलीभीत पहुंचना था वह शाम 7:16 पर पीलीभीत से रवाना हुई जिस ट्रेन को रविवार लालकुआं दोपहर 1.55 मिनट पर लालकुआं पहुंचना था वह ट्रेन लेट लतीफ के चलते रात्रि 10:05 पर लालकुआं रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पर्यटन व्यवसाय को लेकर चलाई गई उक्त ट्रेन के पहले ही दिन 8 घंटे लेट पहुंचने से लोगों में जहां रोष देखा गया वहीं यात्री रात्रि में अपने गंतव्य को जाने के लिए भी भटकते देखे गए ।