उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)इन जनपदों में इस दिन सर्वजनिक अवकाश की हुई घोषणा. देखें आदेश।।

राज्य सरकार ने दो जनपदों के लिए इन विधानसभा क्षेत्र में एक दिवसीय सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, चमोली/हरिद्वार।

विषयः विधान सभा के उप निर्वाचन 2024 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-135 (ख) के अन्तर्गत मतदान दिवस पर अवकाश के सम्बन्ध में।

महोदय,

कृपया उपरोक्त विषयक श्रम विभाग, उत्तराखण्ड शासन की अधिसूचना संख्या-606/ VIII- 1/24-331 (श्रम)/2002 दिनांक 15 जून, 2024 के माध्यम से उत्तराखण्ड दुकान और स्थापन (रोजगार विनियमन एवं सेवा-शर्त) अधिनियम, 2017 (उत्तराखण्ड अधिनियम, 03 वर्ष, 2018) की धारा-26 के अधीन शक्तियों का प्रयोग करके श्री राज्यपाल, जनपद चमोली के विधान सभा क्षेत्र 04-बद्रीनाथ तथा जनपद हरिद्वार के 33-मंगलौर विधान सभा के उप निर्वाचन, 2024 हेतु मतदान की तिथि दिनांक 10 जुलाई 2024 (बुधवार) के लिये उक्त अधिनियम की धारा 26 के उपबन्धों के अधीन, यदि उक्त दिवस को ऐसे कारखाना, दुकान और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान के अन्तर्गत मनाये जाने वाली समान्य साप्ताहिक छुट्टी का दिन न हो तो मतदान के दिवस को सवैतनिक सार्वजनिक अवकाश के रूप में मनाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) श्री बदरीश' पंचायत महोत्सव, का होगा इस दिन शुभारंभ।।

2- कारखानों के विषय में यदि मतदान की तिथि दिनांक 10 जुलाई 2024 (बुधवार) साप्ताहिक अवकाश का दिन नहीं है, तो सम्बन्धित कारखाने में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा-135 (ख) के अन्तर्गत सवेतन अवकाश का दिन मनाया जायेगा तथा श्रमिकों को मतदान हेतु सवेतन सार्वजनिक अवकाश प्राप्त होगा। अविरल प्रक्रिया (Continous Process) वाले कारखानों में, कारखाना प्रबन्धक अपने समस्त कर्मचारियों/कर्मकारों को मतदान का समुचित एवं पर्याप्त (Responsible and Sufficient) अवसर प्रदान करेंगे तथा उन्हें मताधिकार से वंचित नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)जल संरक्षण एवं संवर्धन की DM की मुहीम. जुड़ने लगे लोग. यहां से हुई शुरुआत।।।

अतः उक्त अधिसूचना की प्रति संलग्न कर प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने के निदेश हुए है कि कृपया तद्नुसार मतदान दिवस पर समस्त अहं मतदाताओं हेतु मताधिकार के प्रयोग के लिये अवकाश के सम्बन्ध में समस्त अधिनस्थ को निर्देशित करते हुए मतदान दिवस पर अवकाश के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर पर व्यापक प्रचार-प्रसार करने का कष्ट करें।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) पंतनगर किसान मेले की सभी तैयारी पूरी.इन चार दिन के यह है कार्यक्रम।।

भवदीय,

संलग्न-यथोपरि।

Signed by Mastu Das (:7-2024 12:33:51 सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखण्ड ।

पृष्ठांकन संख्या-3477/XXV-75/2022/ तद्दिनांक ।

प्रतिलिपिः- 1. प्रधान सचिव, भारत निर्वाचन आयोग, निर्वाचन सदन, अशोक रोड, नई दिल्ली को उक्त अधिसूचना दिनांक 15 जून, 2024 की प्रति सहित सूचनार्थ।

2.

To Top