उत्तर प्रदेश

(बड़ी खबर) देहरादून -: विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड”के सदस्य बने।।

विधान सभा सचिवालय उत्तराखण्ड

(संसदीय अनुभाग)

संख्या: 27८/वि०स०/19/संसदीय/ 2017 देहरादून, दिनांकः जून, 2024

अधिसूचना/प्रकीर्ण

उत्तराखण्ड विधान सभा के दिनांक 27 फरवरी, 2024 के उपवेशन में पारित प्रस्ताव के अनुसरण में एत‌द्वारा सर्वसाधारण की सूचनार्थ यह अधिसूचित किया जाता है कि श्री अध्यक्ष, उत्तराखण्ड विधान सभा ने विधान सभा के निम्नलिखित तीन माननीय सदस्यों को “राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड” में नाम-निर्दिष्ट किया है और इस प्रकार नाम निर्देशित सदस्य उक्त सभा में संबंधित नियम की अपेक्षानुसार निर्धारित अवधि के लिए विधिवत् निर्वाचित समझे गए है:-

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष रितु खडूरी ने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी. अब मिला 2 मिनट का स्टॉपेज।।

“राज्य दिव्यांग सलाहकार बोर्ड”

  1. श्री भरत चौधरी, ग्राम मवाणा, पो० घोलतीर, जनपद रुद्रप्रयाग,
  2. श्रीमती सविता कपूर, 223 इन्दिरा नगर, जनपद देहरादून,
  3. डा० मोहन सिंह बिष्ट, ग्राम हल्दूचौड़, जग्गी पो० हल्दूचौड़, जिला नैनीताल।
यह भी पढ़ें 👉  खबर खास(उत्तराखंड) जब डीएम को सड़क मार्ग सुरक्षा दीवार में लगी मिली घटिया सामग्री. सहायक और अवर अभियंता से स्पष्टीकरण. बच्चों को बैठकर पढा़या।

आज्ञा से,

(हेम चन्द्र पन्त) उप सचिव (लेखा), कृते सचिव।

Ad
To Top