उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) खनन निदेशक का एक्शन गिर गई क्रेशर पर गाज ।।

हल्दूचौड़ में स्टोन क्रशर द्वारा बिना रॉयल्टी के उपखनिज बेचने का मामले में बड़ क्शन हुआ है। बिना रॉयल्टी के उपवन खनिज बेचने की शिकायत खनन निदेशक राजपाल लेघा तक पहुंची तो खनन महकमे के अधिकारी हरकत में आ गये। उन्होंने कार्रवाई करते हुए स्टोन क्रशर के ई-रवन्ना पोर्टल को अग्रिम आदेश तक निलंबित कर दिया है।खनन निदेशक राजपाल लेघा के निर्देश पर जिला खान अधिकारी ताजभर नेगी के नेतृत्व में टीम कृष्णा स्टोन क्रशर में पहुंची। खान महकमे की टीम को स्टोन क्रशर में काफी अनियमितताएं मिली। जिस पर यह कार्रवाई हुई है

Ad
To Top