उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (देहरादून) उत्तराखंड में अभी भी बरसात से राहत नहीं,आज इन जनपदों में भारी बरसात ऑरेंज अलर्ट भी जारी ।।

Uttarakhand city news dehradun उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन का दौर लगातार जारी है लगातार हो रही भारी बरसात से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त है वही राज्य के पर्यटन पर भी खासा असर पड़ा है चार धाम यात्रा में भी व्यवधान आ रहा है लेकिन इन सब के बीच अब भी बरसात अपना भयावह रूप दिखा रही है बुधवार को एक बार फिर मौसम विभाग ने चार जनपदों देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और बागेश्वर के कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना का अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 28 और 29 अगस्त को तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हैl

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) सीएम धामी से की मंत्रियों विधायकों और वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात।।

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की चेतावनी पर्वतीय जिलों के लिए है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से माध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग की हाइड्रोमेट डिवीजन ने बुधवार को 24 घंटे के लिए बाढ़ को लेकर चेतावनी दी है। उधर लगातार हो रही भारी-बड़ी से भूस्खलन की घटनाएं में बढ़ोतरी हुई है जबकि नदियों के जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों की भूमि का कटाव बढ़ रहा है पहाड़ों में फसलों का नुकसान हुआ है वही आलू की खेती भी प्रभावित हो रही है उत्तरकाशी, पौड़ी, तथा चमोली जनपद में अभी भी बाढ़ से लोग दहशत में है तथा यातायात सुचारु करने में प्रशासन जुटा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top