देहरादून से बड़ी खबर आ रही है यहां राज्य मंत्रिमंडल की बैठक समाप्त हो गई है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 10 अहम फैसलों पर मोहर लगी है
अटल आयुष्मान योजना में डायलईसिस सेंटरो में अब 100 प्रतिशत प्रतिपूर्ति होगी
कौशल विकास विभाग में work फाॅर्स प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ हुआ अब 630 करोड़ रूपए का ये प्रोजेक्ट स्वीकृत हुआ, ये कई आईटीआई बनाते है
लखवाड़ परियोजना में पुनर्नस्थापना मामले में भी हुई स्वीकृति
महत्वपूर्ण निर्णय हुआ है कि उड़ान योजना के अंतर्गत समूह ख के अलावा समूह ग के अधिकारियो को इस योजना के तहत दी प्राथमिकता
शहरी विकास विभाग के तहत गढ़ी नेगी काशीपुर को नगर पंचायत का दर्जा
उच्च शिक्षा में PHD के बच्चो को अब 100 शोधार्थियों को 5 हजार रुपये महीना छात्रवृत्ति दी जाएगी
शिक्षा विभाग के अनुसार शिक्षक भर्ती के लिए B,ED की डिग्री मान्य नहीं होगी प्राथमिक शिक्षक के लिए BElEd होगा अनिवार्य
हेली दर्शन कार्यक्रम शुरू होगा कैलाश ॐ पर्वत के लिए शुरू होगी योजना 4 night 5 डे का पैकेज 6 माह के लिए
इन्वेस्टर समिट के तहत हर्रा वाला और हरिद्वार में