अल्मोड़ा

बड़ी खबर(देहरादून) बढ़ गया नैनीताल बैंक का कारोबार, खुली नई शाखाएं हुई एजीएम ।।

देहरादून uttarakhand city news 

नैनीताल बैंक की 102वीं वार्षिक आम बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष एनके चारी ने की। बैठक में बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ निखिल मोहन के साथ-साथ बिनीता साह, मनोज शर्मा, यूसी नाहटा और निलिम दामोदरन सहित अन्य निदेशक भी शामिल हुए। चारी ने शेयरधारकों को संबोधित करते हुए बैंक की गतिविधियों के साथ वित्तीय वर्ष 2023-24 में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय विकास की जानकारी दी.

31 मार्च 2024 को समाप्त वित्तीय वर्ष में बैंक का कारोबार बढ़कर 13,086 करोड़ रुपये हो गया जिसमें कुल जमा 8,267 करोड़ रुपये था जबकि ऋण 4,819 करोड़ रुपये था। वित्तीय वर्ष के अंत में बैंक का शुद्ध लाभ 47.10 करोड़ रुपये था जो कि पिछले वित्तीय वर्ष के 46.30 करोड़ रुपये के शुद्ध लाभ से अधिक है। उन्होंने आगे बताया कि वित्तीय वर्ष के दौरान तीन नई शाखाएं खोली गईं, जिससे कुल शाखाओं की संख्या 171 हो गई है
Ad
To Top