अल्मोड़ा

(बड़ी खबर) भूस्खलन से दो मकान में घुसा मलवा,चार दबे, तीन को बचाया,महिला लापता, राहत कार्य जारी ।।

Uttrakhand City news उत्तराखंड में 36 घंटे से हो रही भारी बरसात से जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है लगातार हो रही बरसात से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है लोहाघाट से बड़ी खबर आ रही है यहां भारी बरसात के चलते लोहाघाट के रौसाल क्षेत्र के माटीयानी में 2 मकानों में स्लाइड आने से 4 व्यक्ति के दबने की सूचना प्राप्त हुई है, घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत प्रशासनिक

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) यह वही हाई स्कूल के 157 टॉपर है जिन्हें सीएम धामी ने भारत दर्शन यात्रा शैक्षिक भ्रमण पर किया रवना।

अमला मौके पर रवाना हुआ है इस घटना में 3 लोगों को सकुशल निकाल लिया गया है, जिसमें 2 बच्चे बताए जा रहे हैं,एक महिला की खोजबीन जारी।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)डीएम की औचक छापेमारी.31 कर्मचारियों पर गिरी गाज. एक ही कार्यालय में 13 कर्मचारी नदारत ।


उप जिलाधिकारी व राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर रहकर बचाव कार्य में जुटे हुए हैं जबकि एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर रवाना हो चुकी है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड)कार खाई में गिरी. एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत।।


उधर चंपावत जनपद में नदी नाले ऊफान पर आने के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है।

Ad
To Top