उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर(देहरादून) उधम सिंह नगर में झूलापुल के साथ करोड़ों रुपए की योजनाओं की सीएम धामी ने दी स्वीकृति।।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के अन्तर्गत अल्मोड़ा में बेतालघाट स्यालीधार मोटर मार्ग का डामरीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य के लिए ₹ 222.25 लाख ( दो करोड़ बाईस लाख पच्चीस हजार ) एवं जनपद चम्पावत की विधानसभा क्षेत्र लोहाघाट में राज्य योजना के अन्तर्गत टाक खंदक करौली मोटर मार्ग का सुधारीकरण/ डामरीकरण के कार्य के लिए ₹ 119.35 लाख ( एक करोड़ उन्नीस लाख पैंतीस हजार) की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न,इन अहम मुद्दों पर लगी मुहर।।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उधम सिंह नगर के विधान सभा क्षेत्र सितारगंज के अन्तर्गत ग्राम निर्मल नगर एवं ग्राम राजनगर को ग्राम सिसौना से जोड़ने हेतु बैगुल नदी पर 60 मी. स्पान पैदल झूला पुल के निर्माण हेतु ₹ 386.22 लाख ( तीन करोड़ छियालीस लाख बाईस हजार मात्र) की धनराशि स्वीकृत की है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव जारी हुई सूची।।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य योजना के अंतर्गत जनपद रूद्रप्रयाग के विधान सभा क्षेत्र केदारनाथ के अन्तर्गत विकासखण्ड अगस्त्यमुनि में चन्द्रापुरी-गुगली आसों-जयकण्डी मोटर मार्ग के सुधार/ डामरीकरण कार्य एवं राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र राजपुर में देहरादून शहर के डालनवाला क्षेत्र में बलवीर रोड, मोहिनी रोड, प्रीतम रोड, कर्जन रोड, सर्कुलर रोड, लक्ष्मी रोड, इन्दर रोड, म्यूनिसिपल रोड, चन्दर रोड, नेमी रोड एवं तेगबहादुर रोड में माइक्रो सरफेसिंग से मार्ग सुधारीकरण के कार्य हेतु भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

Ad
To Top