उत्तराखण्ड

बड़ी खबर (हल्द्वानी) आईटीबीपी में धूमधाम के साथ मनाया गया आजादी का पर्व,

Uttarakhand city news halduchour स्वतंत्रता दिवस शुक्रवार को 34वीं वाहिनी, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, हल्दूचौड़, में धूमधाम के साथ मनाया गया इस दौरान अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के कमांडेंट अनिल सिंह बिष्ट, ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया साथ ही भव्य परेड की सलामी ली गई जिसका नेतृत्व शेखर चंद्र पुनेठा, सहायक कमांडेंट द्वारा किया गया। इस दौरान कमांडेंट श्री बिष्ट ने उन सभी बल के कार्मिकों परिवारजनों एवं बल अधिकारियों/कार्मिकों जिनको राष्ट्रपति पुलिस पदक, सराहनीय सेवा पदक” या “विशिष्ट सेवा पदक” से अलंकृत किया गया उन सभी को शुभकामनाएं एवं हार्दिक बधाई दीं। इस वर्ष भारत सरकार द्वारा जारी स्वतंत्रता दिवस थीम ‘नया भारत’ को बल मोटो ” शौर्य-दृढ़ता-कर्म निष्ठा” के साथ जोडते हुए देश की सेवा में अपना अमूल्य सेवा करने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर हेमंत कुमार(द्वितीय कमान), संजय तिवारी, उप कमांडेंट, विजय प्रताप, सहायक कमांडेंट(अभियंता), कृष्ण पाल, सहायक कमांडेंट (दूरसंचार) एवं अधीनस्थ अधिकारी, हिमवीर एवं हम वीरांगनाए मौजूद रहे ।

Ad Ad Ad Ad Ad
To Top