अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)टनकपुर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की बड़ी अपडेट. अब इस तरह से ट्रेन का होगा संचालन।।

Uttrakhand City news.com Tanakpur:- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री की सुविधा को देखते हुए ट्रेन संख्या 15020/15019 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस के रेक संरचना में परिवर्तन की तिथि में निम्नवत संशोधन किया गया है।
संशोधित तिथि के अनुसार 15020/15019 टनकपुर-देहरादून-टनकपुर एक्सप्रेस में टनकपुर से 09 नवम्बर,2024 से तथा देहरादून से 10 नवम्बर,2024 से जनरेटर सह लगेज यान का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 05, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकोनाॅमी के 03, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी का 01 तथा एल.एस.एल.आर.डी. के 01 कोच सहित कुल 16 कोच लगाये जायेंगे ।

Ad
To Top