उत्तराखण्ड

(बड़ी खबर)पश्चिम बंगाल में बड़ा रेल हादसा. कंचनजंगा. मालगाड़ी की टक्कर.कई लोग हताहत.हेल्पलाइन नंबर जारी।।

पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गईं. इस हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत जबकि 25 के घायल होने की खबर है. इस बीच रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं.

ये टक्कर सोमवार सुबह नौ बजे के आसपास उस समय हुई, जब 13174 कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से सियालदाह जा रही थी. इस टक्कर में कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे डिरेल हो गए. हर तरफ चीख-पुकार मच गई. टक्कर लगने की वजह से ट्रेन की बोगियां पटरी से उतर गईं. प्रशासन गैस कटर से डिब्बों को काटकर लोगों को बाहर निकालने में जुटा है.

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने यह परीक्षा की निरस्त देखें अपडेट।।

कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में प्रथम दृष्टया मानवीय चूक

न्यू जलपाईगुड़ी में हादसे के ठीक बाद क्या देखा? लोकल लोगों ने बताया
दार्जिलिंग जिले में रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने बताया कि इस घटना में प्रथम दृष्टया मालगाड़ी चालक की बड़ी चूक सामने आ रही है. मालगाड़ी को रुकने का सिग्नल दिया गया था लेकिन ट्रेन चालक ने सिग्नल की अनदेखी कर कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. इस वजह से पैसेंजर ट्रेन के सबसे पीछे का गार्ड का डिब्बा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे दो पार्सल वैन के डिब्बे थे, जो क्षतिग्रस्त हुए. ये एक तरह के मानवीय चूक का मामला है। रेलवे ने जारी किए।

यह भी पढ़ें 👉  (सरकारी नौकरी) पावरग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया में बंपर भर्ती. तुरंत करें आवेदन ।।

हेल्पलाइन नंबर

Uttrakhand City News: LMG helpline no.
03674263958
03674263831
03674263120
03674263126
03674263858
Uttrakhand City News: An accident has been reported near Rangapani station in North Bengal involving a goods train and Kanchanjunga Express. The helpline desk details at various stations are given below which may be shared with media

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) फिर जंगल में मिला शव,मचा हड़कंप।।

Uttrakhand City News: Helpline No. GHY Station
03612731621
03612731622
03612731623
Uttrakhand City News: Guwahati

Uttrakhand City News: Sir HWH help desk nos. 03326413660 P & T presently placed at booth and at Enquiry 03326402242 03326402243..
[6/17, 1:36 PM] Uttrakhand City News: Lumbding
[6/17, 1:36 PM] Uttrakhand City News: Helpline numbers Katihar
9002041952
9771441956

Emergency NJP
+916287801758

Ad
To Top