रेलवे उत्तराखंड के लिए एक और ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचालन भावनगर टर्मिनस से हरिद्वार तक कर रहा है आ रही खबरों के अनुसार यह विशेष गाड़ी 1 मई को भावनगर रेलवे टर्मिनस से दोपहर 3:00 बजे 09271 प्रस्थान कर
सीहोर गुजरात, सुरेंद्रनगर, वीरमगाम, मेहसाणा,पालनपुर,तथा रात्रि में 11:10 पर आबू रोड से चलकर बाड़मेर तथा सुबह तड़के 5:05 पर अजमेर ,फुलेरा, रिंग्स ,नीमकाथाना, नारनौल ,रेवाड़ी ,गुड़गांव, तथा दोपहर 12:42 पर दिल्ली कैंट तथा 1:10 पर दिल्ली गाजियाबाद मेरठ तथा दिन में 3:27 पर मुजफ्फरनगर से चलकर 5:02 पर रुड़की होते हुए गुरुवार को शाम 7:00 बजे यह हरिद्वार पहुंचेगी।
वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 09272 हरिद्वार भावनगर टर्मिनस स्पेशल रात्रि 11:00 बजे गुरुवार को प्रस्थान कर 11:42 पर रुड़की 12:12 पर मुजफ्फरनगर ,मेरठ, गाजियाबाद, तथा रात्रि 2:40 पर दिल्ली, दिल्ली कैंट, नारनौल, नीम काथाना, रिंग्स,फुलेरा होते हुए दोपहर 12:00 बजे अजमेर से छूटकर यह ट्रेन मेहसाणा ,सुरेंद्रनगर ,ढोला ,सीहोर गुजरात ,होते हुए रात्रि 3:00 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी उपरोक्त ट्रेन मात्र एक दिन के लिए चलाई जा रही है जिसमें कुल सात कोच सामान्य श्रेणी के होंगे।