अल्मोड़ा

(बड़ी खबर)अल्मोड़ा अग्निकांड हादसा.सीएम धामी का बड़ा एक्शन,यह अधिकारी हुए सस्पेंड।।

अल्मोड़ा में अग्नि कांड के चलते हुई दुखद मौत ऑन का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहली बार बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएफओ अल्मोड़ा समेत यह अधिकारी सस्पेंड मुख्यमंत्री ने दिए आदेश

उत्तराखंड : अल्मोड़ा के बिनसर जंगल में लगी आग की चपेट में आने से जहां चार वन कर्मियों की मौत हो गई तो वहीं चार कर्मी घायल हो गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चार घायल वन कर्मियों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली शिफ्ट किया गया है वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि घटना में लापरवाही के चलते सीसीएफ कुमाऊं, कंजर्वेशन नॉर्थ और डीएफओ अल्मोड़ा को सस्पेंड करने के निर्देश उन्होंने दे दिए, मुख्यमंत्री धामी का कहना है की लापरवाही किसी भी तरीके से बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जिन वन कर्मियों की मौत हुई है उनको लेकर सीएम ने संवेदनाएं भी व्यक्त की है। समझा जा रहा है कि आने वाले समय में कुछ और लोगों के ऊपर भी गाज गिर सकती है।।

To Top