अल्मोड़ा

बड़ी खबर(हल्द्वानी) उत्कृष्ट कार्य करने पर हल्दूचौड़ चौकी प्रभारी सहित 26 पुलिस कर्मी हुए सम्मानित।।

Ad

हल्द्वानी-: उत्तराखंड सिटी news.com

गुरुवार कोपुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र, डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा हल्द्वानी कोतवाली के पीछे सभागार में, कुमायूँ परिक्षेत्र के समस्त जनपदों के प्रत्येक सर्किल/

कार्यालय में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को सम्मानित, पुलिस के साथ निस्वार्थ भाव से यातायात व्यवस्था में कार्य करने वाले जनपद ऊधमसिंहनगर/नैनीताल के यातायात वॉलिन्टिर्यस को सम्मानित किया गया तथा मानसून के दृष्टिगत परिक्षेत्रीय जनपदों को कार्मिकों हेतु बरसाती (रैन कोट) भी वितरित किये गये ।

1- कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिक जिनको प्रशस्ति पत्र एवं सम्मान चिन्ह (घडी) वितरित कर सम्मानित किया गया । कुल (26)


जनपद ऊधमसिंहनगर- 1- उ0नि0 नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष दिनेशपुर 2- उ0नि0 विपुल जोशी , चौकी प्रभारी कटोराताल 3- उ0नि0 प्रकाश चन्द्र, एसओजी प्रभारी, काशीपुर 4-उ0नि0 ललित बिष्ट, चौकी प्रभारी मंझोला 5-उ0नि0 दीवान सिंह बिष्ट, कोतवाली किच्छा 6-का0 784 नापु0 दिनेश चन्द्र, थाना ट्रांजिट कैम्प 7- का0 665नापु0 कमल किशोर , चुनाव सैल ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)धामी कैबिनेट की बैठक संपन्न यह हुए अहम निर्णय ।।

जनपद नैनीताल –1 2-उ0नि0 भुवन चन्द्र जोशी, कोतवाली रामनगर 2- उ0नि0 दलीप सिंह,चौकी प्रभारी रामगढ 3- उ0नि0 गौरव जोशी, चौकी प्रभारी हल्दूचौड 4- म0का0 603 नैनीतारा,कोतवली हल्द्वानी 5- का0 451नापु0 चनीराम, तल्लीताल 6- का0 896 नापु राजेश बिष्ट , एसओजी ।

जनपद अल्मोडा-1 का0 364 नापु0 कविन्द्र सिंह , सोशल मीडिया सैल 2-हे0का0 164नापु0 सुरेन्द्र सिंह , थाना धौलछीना 3- का0 05नापु0 नीरज बिष्ट

जनपद पिथौरागढ– 1- का0 139नापु0 प्रदीप गिरी – थाना डीडीहाट 2- का0 261नापु0 राजेन्द्र सिंह –चौकी गलाती को0 धारचूला 3- का0 178नापु0 प्रकाश नगरकोटी –थाना जाजरदेवल 4-का0 35नापु0 जगदीश अधिकारी- वाचक शाखा ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) बड़ा हादसा. टेंपो ट्रेवल्स नदी में गिरा,दो की मौत, नौ लोग लापता।।

जनपद बागेश्वर- 1-हे0का0 86नापु0 पुष्कर टम्टा- पुलिस कार्यालय बागेश्वर 2-हे0का0 03नापु0 महेन्द्र पालनी- थाना कपकोट 3- का0 202नापु0 नरेन्द्र गोस्वामी –कोतवाली बागेश्वर।

जनपद चम्पावत – 1- हे0का0 05नापु धीरेन्द्र सिंह – थाना बनबसा 2- हे0का0 147नापु0 हऱीश सिंह –कोवाली पंचेश्वर 3-का0 35नापु0 हेमचन्द्र मेहरा –यातायात शाखा

2- पुलिस के साथ यातायात व्यवस्था में निश्वार्थ भाव के कार्य करने वाले यातायात वॉलिन्टिर्यस जिनको प्रशंसा पत्र व टी-शर्ट वितरित कर सम्मानित किया गया ।
जनपद नैनीताल -1 अंकित सुयाल,2-चेतन फुलारा, 3- परमजीत सिंह, 4- जानकी थापा, 5- भूपेन्द्र सिंह, 6-राकेश सिंह, 7-वरनजीत सिंह, 8- ललित, 9-मौ0 खलील
जनपद ऊधमसिंह नगर – 1-जसप्रीत सिंह, 2- करनैल सिंह, 3- संदीप कुमार, 4-दिलजीत सिंह, 5-चित्रांस सक्सैना 6- अभिषेक तोमर ।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे ब्रेकिंग(लालकुआं) लालकुआं-झांसी एक्सप्रेस ट्रेन की हुई शुरूआत. सांसद अजय भट्ट ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना. पहले दिन 176 यात्रीयों ने किया आरक्षण ।।

3- कुमायूँ परिक्षेत्र के जनपदों में मानसून के दृष्टिगत वितरित किये गये बरसाती ( रैन कोट) की संख्या
जनपद ऊधमसिंहनगर- 60
जनपद नैनीताल –60
जनपद अल्मोडा- 30
जनपद पिथौरागढ- 30
जनपद बागेश्वर- 30
जनपद चम्पावत – 30
कुल – 250
उक्त अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक ने अवगत कराया कि भविष्य में भी उत्कृष्ट कार्य करने वालों को इसी प्रकार सम्मानित किया जायेगा तथा गलत कार्य करने (अनुशासनहीनता, पुलिस की छवि खराब करने) वाले कार्मिको के विरुध दण्डात्मक कार्यवाही भी की जायेगी । इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, श्री प्रहलाद नारायण मीणा, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात, श्री हरबंश सिंह , क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे ।

To Top