Uttarakhand city news Dehradun देहरादून
होली के त्यौहार पर आने वाली कॉल की बढ़ती संख्या को देखते हुए 108 आपातकालीन एम्बुलेंस सेवा ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और अपने बेड़े को हाई अलर्ट पर रखा है।
होली के लिए राज्य के सभी जिलों में अतिरिक्त मोबाइल टीमों को सेवा में लगाया गया है। ये टीमें होली के दिन सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक सक्रिय रहेंगी और कर्मचारियों की सतर्कता पर नज़र रखेंगी। सेवा ने 18 एम्बुलेंस को बैकअप के तौर पर भी रखा है ताकि ऑपरेशन के दौरान अगर एम्बुलेंस में कोई दिक्कत आती है तो उसके लिए तुरंत नई एम्बुलेंस भेजी जा सके।
देहरादून में होली के दिन सर्वे चौक, घंटाघर, जाखन, रायपुर, बल्लूपुर चौक, प्रेमनगर, विधानसभा चौक, रेसकोर्स व अन्य महत्वपूर्ण यातायात चौराहों पर एंबुलेंस तैनात रहेंगी। महाप्रबंधक (परियोजना) अनिल शर्मा ने सेवा के मुख्यालय में बैठक कर होली की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि होली के दिन एंबुलेंस को यातायात में न फंसना पड़े, इसके लिए व्यवस्था की जाए। गौरतलब है कि होली के दिन एंबुलेंस सेवा को दुर्घटना संबंधी कॉल अधिक आती हैं। कॉल की संख्या में संभावित वृद्धि को देखते हुए सेवा ने केंद्रीय कॉल सेंटर में अतिरिक्त तकनीकी स्टाफ तैनात करने का निर्णय लिया है। होली के दौरान सड़क दुर्घटना, मारपीट व नशे के कारण फूड पॉइजनिंग जैसी आपात स्थिति एंबुलेंस सेवा को मिलती है। अनुभव से पता चलता है कि होली के दिन सबसे अधिक आपात स्थिति देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर व नैनीताल जिले से आती है। पिछले साल होली के दौरान तीन दिनों (24 से 26 मार्च) में सेवा को यातायात दुर्घटनाओं से संबंधित 169 कॉल प्राप्त हुईं। पिछले साल इन तीन दिनों में इसे कुल 1390 कॉल प्राप्त हुईं। सेवा ने होली के दौरान खुशियों की सवारी (केकेएस) में अपनी एम्बुलेंस के बेड़े को पूरी तरह चालू रखने का भी फैसला किया है। सेवा के पास केकेएस में 128 एम्बुलेंस का बेड़ा है
