अन्य

बिग ब्रेकिंग(मौसम अपडेट) देहरादून-: फिर जारी हुआ 12:00 बजे तक तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.किच्छा में भारी बरसात.येलो अलर्ट जारी ।।

देहरादून -:मौसम विभाग ने लगातार 12:00 बजे तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है मौसम विभाग ने वाच करने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट के तहत राज्य के देहरादून. उत्तरकाशी. नैनीताल. अल्मोड़ा. उधमसिंह नगर तथा चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि तेज हवाओं के साथ बौछार होने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने 9:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार कहा है कि राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में बहुत हल्की से हल्की बरसात तथा गर्जन के साथ बरसात होने के साथ-साथ कहीं-कहीं गर्जन के साथ-साथ मध्यम वर्षा भी हो सकती है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे बड़ी बात कहते हुए कहा कि इस दौरान बिजली गिरने से जानमाल की हानि तथा खुले स्थानों पर ओलावृष्टि से लोग और मवेशी घायल हो सकता है मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वह गर्जन ओलावृष्टि के समय सुरक्षित स्थानों पर रहे तथा आकाशीय बिजली और ओलावृष्टि के दौरान जानवरों को बाहर ना बांधे. मौसम विभाग ने पिछले 8:30 बजे से अब तक किच्छा में 64 प्रताप नगर में 40.5 ताकुला में 38. लाखनमंडल में 33 केदारनाथ में 30 मुक्तेश्वर में 27 जागेश्वर जिनती में 26 भीमताल में 30 पंतनगर 20.5 मसूरी में 19 असरोरी में 20 कांडा आर चंबा में 18 चंपावत में 17. 5 मोहकमपुर में 17.4असरौरी में 16.5 भिकियासेन छाना में 17 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की गई है।

To Top