उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (उत्तराखंड)दो फर्जी इनकम टैक्स अफसर किए पुलिस ने गिरफ्तार. करी थी फर्जी इनकम टैक्स रेड.नगदी भी बरामद. अन्य फरार की तलाश जारी।।

उत्तरप्रदेश से उत्तराखंड में आकर कथित फर्जी इनकम टैक्स की रेड करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए हरिद्वार पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है इस घटना को फिल्म स्पेशल “26” की तर्ज पर गिरोह ने अंजाम दिया था।

हरिद्वार न्यूज़
हरिद्वार पुलिस अन्य वांछित की तलाश कर रही है पकड़े गए बदमाशों ने 20 लाख की ठगी को अंजाम देकर एक लाख का मोबाइल खरीदा था।
गौरतलब है कि 8 फरवरी को रुड़की क्षेत्र में घटी घटना तमाम समाचार पत्रों एवं आमजन के बीच चर्चा का विषय बनी थी कि फर्जी इनकम टैक्स रेड टीम ने व्यापारी एवं परिवार जन को कार्यवाही का भय दिखाकर उनसे 20 लाख रुपए की रकम ठग ली। उक्त सन्दर्भ में व्यापारी सुधीर कुमार जैन पुत्र श्री एमके जैन निवासी 159 इंदिरा विहार कॉलोनी सुनहरा रोड द्वारा दिनांक 11/02/2023 को कोतवाली गंगनहर में दी गई शिकायत के आधार पर 5/6 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मु.अ.सं. 104/2023 धारा 452/420 I.P.C. दर्ज किया गया। सुर्खियां बटोर रही घटना के खुलासे की कोशिशों में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल एवं आसपास के तमाम C.C.T.V. कैमरा फुटेज चैक करने के साथ साथ मुकबिर तंत्र को सक्रिय किया। विवेचनात्मक कार्यवाही एवं तथ्य संकलन के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने बुधवार को मुकदमे से संबंधित दो अभियुक्तों को नहर पटरी क्षेत्र से दबोचने में कामयाबी हासिल की।दबोचे गए अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त लक्जरी कार टाटा ग्लान्जा, ढ़ाई लाख नगदी, ठगी के पैसों से खरीदा गया 01 लाख कीमती एप्पल मोबाइल, इनकम टेक्स डिपार्टमेंट के फर्जी दस्तावेज एवं मोहर बरामद हुई। गिरोह से जुड़े अन्य अभियुक्तों की तलाश के साथ-साथ ठगी गई रकम वापस लाने के लिए टीम प्रयास कर रही है। पकड़े गए दोनों फर्जी अफसर की पहचान सलमान उर्फ समर पुत्र गुलफाम निवासी ग्राम खुड्डा नगला थाना छपार मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश. पुत्र दिनेश कुमार निवासी 415 इंद्रप्रस्थ योजना लोनी रोड गाजियाबाद थाना लोनी उ0प्र0 के रूप में हुई पुलिस ने दोनों आरोपियों को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उनका चालान कर दिया पुलिस टीम SHO गंगनहर ऐश्वर्य पाल .SSI रनजीत सिह खनेडा SI नवीन कुमार. विक्रम बिष्ट हेड कांस्टेबल इसरार अली. चौहान .विनोद सिंह बर्तवाल आदि लोग थे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top