उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग[हल्द्वानी)]सेंचुरी पेपर द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दान की गई मेडिकल वैन से लगेंगे मेडिकल कैंप. महाप्रबंधक नरेश चंद्र ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपी चाबी ।।

हल्द्वानी-: समाजिक सरोकार से जुड़ी रहने वाली सेंचुरी पल्प एंड पेपर ने मेडिकल व्यवस्थाओं में एक और इजाफा करते हुए समाजिक दायित्व योजना के तहत मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल को एक आधुनिक मोबाइल मेडिकल वैन को स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द किया है.।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) यहां हो गए इस विभाग में बड़े स्तर पर तबादले।।।


सेंचुरी पल्प पेपर मिल के महाप्रबंधक नरेश चंद्र ने आज चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान करते हुए एक मोबाइल मेडिकल वैन मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉक्टर भागीरथी जोशी को उनके कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत प्रदान की.यह मेडिकल वैन जिला नैनीताल के सुदूर वर्ती क्षेत्रों में मेडिकल कैंप के लिए उपयोग की जाएगी उक्त जानकारी देते हुए श्री चंद्र ने बताया कि उत्तराखंड की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए उक्त मोबाइल वैन को डिजाइन कर उसमे आधुनिक बनाया गया है इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल डॉक्टर भागीरथ जोशी. सेंचुरी पेपर के प्रताप सिंह धोनी. भरत पांडे तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉ रश्मि पंत. श्वेता खार्कवाल. डॉक्टर्स अजय शर्मा एवं डॉक्टर राजेश ठक रियाल सहित कई अधिकारी उपस्थित थे ।।

To Top