उत्तराखण्ड

बड़ी खबर(देहरादून)निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ो लोगों ने लिया डॉक्टरी परामर्श. नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर श्यामेंद्र कुमार साहू की देख रेख में हुआ स्वास्थ्य शिविर।।

देहरादून-: निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में अनेक लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कर डॉक्टरी उपचार लिया तथा कई लोगों की निशुल्क जांच भी की गई।
रविवार को नागरिक सुरक्षा के डिप्टी कंट्रोलर श्यामेन्द्र कुमार साहू के निर्देशन एवं देख-रेख में ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के सहयोग से नागरिक सुरक्षा के पोस्ट नंबर दो पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर परामर्श एवं जांच शिविर सुबह 9: बजे से सांय 02:30 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमे लगभग 150 स्थानीय लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा शिविर व निःशुल्क औषधि वितरण का लाभ उठाया. इस दौरान स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में नागरिक सुरक्षा संगठन के पोस्ट संख्या दो उत्तर प्रभाग के वार्डनों के अलावा श्यामेन्द्र कुमार साहू, डिप्टी कंट्रोलर, सहित नागरिक सुरक्षा के लोकेश गर्ग. यशपाल आर्य. विपिन मेहराज. विनोद सिंह. एवम् अन्य वार्डन उपस्थित थे।

Ad Ad
To Top