उत्तर प्रदेश

बड़ी खबर[उत्तराखंड ] जिम कॉर्बेट के गेट खुलते ही पर्यटकों ने किये बाघ के दीदार ।।

रामनगर-: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के बिजरानी एवं गर्जिया जोन बरसात कल के बाद आज पर्यटकों के लिए विधि विधान से खोल दिए गए l रविवार को बिजरानी जोन का शुभारंभ विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी एवं डॉ धीरज पांडेय, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा पर्यटकों की गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर किया गया l वही गर्जिया जोन का शुभारंभ ईडीसी अध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत एवं गोविंद बल्लभ जोशी, उपराजिक द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गयाl शुभारंभ के दिन पर्यटकों में काफी उत्साह देखा गया और काफी रोमांचित भी दिखे l बिजरानी जोन के अंतर्गत कीचार रोड और जीरो पॉइंट वाच टावर के पास पर्यटकों को वनराज (बाघ) का दीदार हुआl बाघ का दीदार होने से पर्यटक काफी रोमांचित दिखाई दिएl पहले दिन आज बिजरानी और गर्जिया जोन में सुबह और शाम की पाली में 30-30 वाहनों ने प्रवेश कियाl कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान डॉ धीरज पांडे, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी, पार्क वार्डन अमित कुमार ग्वासीकोटी , बिंदर पाल, वन क्षेत्राधिकारी बिजरानी, श्री शरद सिंह बिष्ट वन दरोगा, श्री प्रमोद सत्यवली वन आरक्षी तथा स्थानीय नेचर गाइड एवं जिप्सी वाहन चालक आदि उपस्थित थे।।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top