यूजेवीएनएल के अधिकारियों ने अवगत कराया है कि तिलोथ स्थित पॉवर हाउस के स्विचयार्ड में मरम्मत कार्य के चलते जनपद की विद्युत आपूर्ति पूर्वाह्न 11.35 बजे से बाधित है।
ज्ञात हो कि गत रात्रि को भी ग्रिड फेल होने से विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी जिसको कड़ी मशक्कत के बाद आज प्रातः सुचारू किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए यूजेवीएनएल तिलोथ द्वारा स्विचयार्ड की मरम्मत हेतु एसएलडीसी उत्तराखंड से इमरजेंसी शट्डाऊन लिया गया है। इस कारण जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी सहित विश्व प्रसिद्ध धाम गंगोत्री तथा यमुनोत्री धाम में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। हालांकि श्री गंगोत्री धाम मंदिर परिसर में उरेड़ा माइक्रो हाइडिल प्लांट के द्वारा विद्युत आपूर्ति सुचारू है।
स्विच यार्ड की मरम्मत का कार्य जारी है और कुछ समय बाद विद्युत आपूर्ति बहाल होने की संभावना है। Uttarkashi news