काशीपुर
काशीपुर में आज इलैक्ट्रिक एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल ने संयुक्त रूप से आज काशीपुर पुलिस द्वारा कोरोना महामारी के दौरान सराहनीय कार्य के लिए पुलिस अधिकारियों तथा कर्मियों का स्वागत पुष्प वर्षा के साथ किया।
आपको बताते चलें कि पहले भी काशीपुर में लॉकडाउन के प्रथम चरण और द्वितीय चरण में भी अनेक स्थानों पर पुलिस टीमो को सम्मानित किया गया था। आज काशीपुर में कोतवाली में इलैक्ट्रिकल एसोसिएशन और व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने व सदस्यों ने आज पुलिस को सम्मानित किया। आज विषम परिस्थितियों में कोरोना वारियर्स के रूप में खुद की जान की परवाह न करते हुए आमजन की सुरक्षा में जुटी पुलिस प्रशंसा की पात्र बानी हुई है। ओस मौके पर एएसपी राजेश भट्ट ने एसोसिएशन का आभार जताते हुए कहा कि यह मुश्किल की घड़ी है। ऐसे में पुलिस के साथ जनता का सहयोग भी जरूरी है। तभी हम सब मिलकर इस कोरोना से मुकाबला कर पायेंगे।इस अवसर पर एएसपी राजेश भट्ट, सीओ मनोज ठाकुर कोतवाल चन्द्रमोहन सिंह को अंगवस्त्र व शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।