उत्तराखण्ड

रेलवे ब्रेकिंग–: पहली बार हुई वेब प्रेस वार्ता, DRM दिनेश कुमार सिंह ने पत्रकारों के प्रश्नों​ के दिए जवाब।कोरोना काल में कमाए 45 करोड़।

बरेली
मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर दिनेश कुमार सिंह ने मंडल के सेवित क्षेत्रों के प्रेस प्रतिनिधियों के साथ पहली वेब पत्रकार मैं बेबाक चर्चा की।
श्री सिह ने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में दुर्घटना लक्ष्य शुन्य रहा इसके अलावा कासगंज-बरेली रेल खंड का विद्युतीकरण करने के उपरांत 11 अगस्त, 2020 को रेल संरक्षा आयुक्त द्वारा विद्युतीकरण का संरक्षा निरीक्षण हुआं तथा माह अप्रैल से जुलाई तक पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 6.2 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। माल गाड़ियों की गति बढ़ने पर बोलते हुए कहा कि मंडल में माह जुलाई, 2020 के दौरान सम्पूर्ण भारतीय रेल पर पहली बार माल गाड़ियों की औसत गति 64.3 किमी प्रति घण्टा करने में इज्जतनगर मंडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पारमपरिक एवं गैरपारम्परिक माल लदान को बढ़ावा देने के निमित्त एवं भारतीय रेल पर वर्ष-2024 तक माल लदान दुगना करने के उद्देश्य से मंडल पर व्यवसाय विकास इकाई का गठन किया गया है। साथ ही 9 उपसमितियाँ बनाई गई हैं। तथा विशेष विपणन प्रयासों के परिणामस्वरुप मंडल को कुल 257 रेक माल लदान कर रु. 45 करोड़ का रेल राजस्व प्राप्त करने में सफलता मिली।


उन्होने कहा कि श्रमिक विशेष ट्रेनों में से कुल 31 श्रमिक विशेष ट्रेनें इज्जतनगर मंडल के कासगंज, लालकुआं, फर्रुखाबाद एवं कन्नौज रेलवे स्टेशनों पर पहुँची। इन ट्रेनों से आये 35670 श्रमिकों को उनके निवास स्थानों तक पहुँचाया गया। साथ ही इज्जतनगर मंडल के सेवित क्षेत्रों में फसे प्रवासी मजदूरों को मंडल द्वारा 16 श्रमिक विशेष गाड़ियों का संचालन कर कुल 26691 श्रमिकों को उनके गंतव्य स्टेशनों तक पहुँचाया गया।
कोविड-19 संक्रमण के फैलाव को दृष्टिगत रखते हुए मंडल चिकित्सालय इज्जतनगर में 70 विस्तरों का लेवल-1 कोरोना वार्ड बनाया गया जिसमें 283 कोविड रोगियों का इलाज किया गया। आज भी कोविड वार्ड पूरी क्षमता से कार्य कर रहा है। कुल 1,607 रेलकर्मियों के कोरोना टेस्टिंग के लिए समस्त मंडल से नमूने एकत्रित किए गए तथा मण्डल के सवारी एवं मांल डिब्बा विभाग द्वारा 5500 नग पीपीई किट तैयार करने के लक्ष्य के विरुद्ध 4356 नग पीपीई किट तैयार किए जा चुके हैं तथा शेष 1144 प्रक्रिया में है।
कोविड के दौरान इज्जतनगर कार्यालय में ई-आफिस प्रणाली लागू की गई। तथा ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में सघन मॉनीटरिंग एवं लोड सेंटरो की अनावश्यक लाइट फिटिंग्स को बन्द करने पर वर्ष 2020-21 मे पिछले वर्ष के सापेक्ष 1.29 मिलियन यूनिट की विद्युत खपत में कमी आयी जिसके फलस्वरूप लगभग रु. 75 लाख की बिल में कमी आयी। मंडल पर पीपीपी मॉडल पर स्थापित सोलर पॉवर प्लांटो से रु. 5.55 लाख की ऊर्जा की बचत की गई। साथ ही मंडल के अन्य स्थानों पर लगाये गये सोलर प्लांटों के द्वारा रु. 2.40 लाख की ऊर्जा की बचत की गयी। रेल पथ को सुदृढ़ करने के लिए माह जुलाई, 2020 में बीसीएम मशीन में मंडल के 16 किमी कार्य किया जोकि पूर्वोत्तर रेलवे का सर्वकालिक रिकार्ड है। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन अवधि में मंडल पर रु. 75.13 करोड़ रेल राजस्व की बचत हुई। राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के दौरान सवारी गाड़ियों के संचलन न होने से रु. 53.76 करोड़ की एचएसडी तेल के मद में रेल राजस्व की बचत हुई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) उत्तराखंड तराई बीज विकास निगम अंशधारियों कि ई- वोटिंग प्रारंभ, इस दिन होगी वार्षिक सामान्य बैठक ।।

पत्रकारों के द्वारा पूछे जाने पर श्री सिंह ने कहा कि इज्जत नगर मंडल के सभी रेलखंडों की रेल लाइनों को 2023 तक विद्युतीकरण करके जोड़ दिया जाएगा जिसके बाद से इन रेल खंडों से विद्युत इंजनों से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो सकेगा ।
श्री सिंह ने कहा कि भोजीपुरा ऐशबाग रेलखंड पर मैलानी से शाहगढ़ तक मार्च 20 21 तक निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा है जिसके बाद शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच रेलखंड पर भी वन विभाग के साथ बैठकर के मामला सुलझा कर इस रेलखंड पर भी निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
पत्रकारों के पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कटघर रेलवे स्टेशन पर घंटों ट्रेन के खड़े रहना गंभीर मामला है यह मसला दोनों मंडलों के अधिकारियों के साथ बैठकर हल कर लिया जाएगा जिसके बाद उपरोक्त ट्रेन संचालन में दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य कोविड-19 के चलते प्रभावित हुआ है लेकिन अब जल्द इस पर कार्य प्रारंभ कर प्लेटफार्म नंबर 5 पर यात्री सुविधाओं को और बढ़ाया जाएगा।
श्री सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि लालकुआं स्थित निर्माणधीन 36 कमरों के 3 ब्लॉक पर निर्माण कार्य गतिमान है तथा यह कार्य भी जल्दी पूरा होगा।
श्री सिंह को जब यह बताया गया कि ट्रेन संख्या 55352 लालकुआं से बरेली सिटी होते हुए भरतपुर ट्रेन घंटों विलंब से चलती है तो उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को भी यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार परिवर्तित किया जाएगा।
श्री सिंह को जब बताया गया कि लालकुआं से नैरौ गेज,मीटर गेज, एवं ब्रॉड गेज तीनों ट्रेनों का संचालन हो चुका है इसलिए रेलवे स्टेशन के पास एक हेरिटेज पार्क बनाए जाय इस सुझाव पर उन्होंने कहा कि इस सुझाव पर अमल किया जा सकता है ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लालकुआं से सितारगंज वाया चोरगलिया होते हुए नए रेल सर्वेक्षण पर अभी मंडल स्तर से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पत्रकार वार्ता में लालकुआं से पंजाब के लिए नई ट्रेन संचालन एवं रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 2 दिन वाया लाल कुआं रुद्रपुर से चलाए जाने, लाल कुआं से नियमित आगरा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन संचालन, के साथ दक्षिण भारत को ट्रेन चलाई जाने इस के लिए पत्रकारों ने प्रश्न किया
वेब वार्ता में नैनीताल एक्सप्रेस एवं कुमाउं एक्सप्रेस जिनका पूर्वोत्तर रेलवे में गौरवशाली इतिहास रहा है उन दोनो ट्रेनों को उसी रूट पर चलाएं जाने की बात भी कहीं गई। इसके अलावा लालकुआं, काशीपुर, काठगोदाम, रेलवे कालोनियों की दशा सुधारने की भी बात कही।

Ad
To Top