लखनऊ
कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव की रोकथाम हेतु 14 अप्रैल, तक सभी यात्री सेवाओं को बन्द कर दिया गया है, परन्तु रेलवे आम जनता तक आवश्यक सामग्री की पूर्ति निर्बाध रूप से जारी रह सके, इसके लिये मालगाडियों का संचालन जारी रखा गया है। दिनांक 22 मार्च से 28 मार्च तक कुल 29 मालगाड़ियों के 1260 वैगनों में गेहू, खाद्य तेल, उर्वरक, लोहा, सीमेंट, कोयला, हाई स्पीड डीजल आयल की मण्डल स्थित मालगोदाम/गुड्स साइडिंग में अनलोडिंग की गयी है।
इसी क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे क्षेत्र में मालगाड़ियों का संचालन कर विभिन्न स्टेशनों पर आवश्यक सामग्री की रेक पहुंचाई गई।
गोरखपुर जिले के नकहा जंगल स्टेशन पर 43 वैगनों का रेक ,जो कि गेहूं लेकर पहुंचा था , को अनलोड किया जा रहा है। कुसम्ही स्टेशन पर 58 वैगनों का नमक से भरा रेक आया, जिसे अनलोड किया जा रहा है। आज बैतालपुर स्टेशन पर पेट्रोलियम उत्पाद से भरा एक रेक टैंक वैगन पहुंचा है। हथुआ एवं गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर अनाज से भरे रेक आज अनलोड किए गए । खलीलाबाद स्टेशन पर एक रेक खाद्य तेल अनलोड किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त बस्ती, फर्रुखाबाद, मऊ/आजमगढ़ एवं उझानी स्टेशनों पर फर्टिलाइजर के रेक आए हैं।
मालगाड़ियों का संचालन जारी रखने के लिये रेलवे का बेसिक इन्फ्रास्ट्रक्चर ट्रैक, सिगनल, विद्युतीकरण इत्यादि का अनुरक्षण अति आवश्यक है तथा इसके साथ ही मण्डल में ट्रेनों के परिचालन के लिये अति आवश्यक सेवाओं के अंतर्गतमण्डलीय कन्ट्रोल में कार्यरत कर्मचारी, स्टेशन मास्टर, सिगनल कर्मचारी, गुड्स शेड के कर्मचारी, सफाईकर्मी, चिकित्साकर्मी, आरपीएफ कर्मी, विद्युत एवं पानी की सुविधा उपलब्ध कराने वाले विद्युत कर्मचारी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभा रहे है। इसके अतिरिक्त लखनऊ एवं गोरखपुर बेस के रेकों को अपने होम डिविजन पर लाने हेतु उनके संचालन के लिए मण्डलीय नियंत्रक कक्ष दिन-रात कार्य कर रहा है।
इस दौरान मण्डल के वाणिज्य नियंत्रक कक्ष को ’’कोरोना कन्ट्रोल सेन्टर’’ बनाया गया है। जो कोरोना संबधित प्राप्त सूचनाओं पर 24 घन्टे कार्य कर रहा है तथा बाकी विभागों एवं राज्य सरकार से समन्वय स्थापित कर किसी भी आपातकालीन स्थिति हेतु सहायता के लिए उपलब्ध रहेगा।
कोरोना वायरस से बचाव के लिये मेडिकल विभाग द्वारा लोको पायलट, गार्ड, एसी अटेण्डेंट, ओबीएचएस स्टाफ एवं आरपीएफ कर्मियों के स्टेशन पर उतरते ही थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है तथा उनकी उचित काउन्सिलिंग भी की जा रही है। काउन्सिलिंग के दौरान उनकों संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहनकर अपने अपने कार्यस्थल पर एक दूसरे से सामाजिक दूरी (Social distancing) बनाकर कार्य करने तथा नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोते रहने को निर्देशित किया जा रहा है।
मण्डल के सभी रेल खण्डों पर कार्यरत अधिकारियों एवं सेक्शन सुपरवाईजरों द्वारा ट्रैक मेन्टेनरों, कीमैन, गेटमैन आदि से समन्वय स्थापित कर उनकी काउन्सिलिंग की गयी मण्डल प्रशासन द्वारा इन कर्मचारियांे को फेस मास्क, हैंड ग्लब्स और साबुन तथा उचित सेनिटाइजेशन के लिये सेनिटाइजर का भी प्रबन्ध किया गया है। इस कठिन समय में उनका विश्वास बनाये रखने के लिये वरिष्ठ रेल अधिकारी उनका लगातार मनोबल बढ़ा रहे हैं।
मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा इस संकट के समय में भी, तत्परतापूर्वक अपनी डियूटी निभाने हेतु उनकी भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होनें अपने सभी कर्मचारियों से अपील की है कि इस संक्रमण काल में रेलवे द्वारा समाज के प्रति दायित्वों निर्वाहन हेतु हमंे अपना मनोबल सदैव ऊचाॅ बनाये रखना होगा। इस दौरान रेलवे को मूलभूत सेवाओं को बाधारहित रखने के लिए परिचालन, इंजीनियरिंग, याॅत्रिक, सुरक्षा, सिगनल एवं दूरसंचार तथा विद्युत के कर्मचारियों द्वारा 24 घन्टे सेवा प्रदान की जा रही है । संरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है, जो कि सराहनीय है। मण्डल रेल प्रबन्धक ने अपील कि वे माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार श्री नरेेंद्र मोदी द्वारा जारी देशव्यापी लाॅक डाउन का पालन बड़ी निष्ठा व ईमानदारी से करें।