हल्द्वानी
पहाड़ों में हुई जबरदस्त बरसात के बीच गोला नदी का जलस्तर बढ़ने से मोतिहारी बिहार का एक मजदूर गोला नदी में फस गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पाराशर रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के साथ मौके पर पहुंचे जहां कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने उस युवक को सफलतापूर्वक निकाल लिया।
जानकारी के अनुसार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि मोतिहारी बिहार का युवक राजेश यादव उम्र 38 साल लकड़ी लेने गोला नदी के पार जंगल गया था कि पहाड़ों में बरसात होने के कारण बैराज से छोड़े गए पानी के कारण वह नदी के दूसरी तरफ फस गया।बाद में रेस्क्यू टीम ने उफनाती गोला नदी में छलांग लगाकर कड़ी मशक्कत के बाद उसे निकाल लिया।