नैनीताल

ब्रेकिंग–: खंड शिक्षा अधिकारी ने किया क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, व्यवस्थाएं और दुरुस्त करने के दिए निर्देश

हल्द्वानी
खंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार मिश्रा ने विकासखंड हल्द्वानी के क्वासटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया तथा प्रवासियों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए वहां पर तैनात लोगों को व्यवस्थाएं और दुरुस्त करने के निर्देश दिए इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वॉरेंटाइन के दौरान यदि कोई भी इधर-उधर अव्यवस्था फैलाते पाया गया तो कार्रवाई की जाएगी।गौरतलब है कि प्रवासियों के निवास हेतु 60 ग्राम पंचायतों में कुल 70 विभिन्न प्राथमिक विद्यालय ,जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल, इंटर कॉलेजों के साथ ही पंचायत भवनों में स्थापित किए गये हैं, जिस पर लगातार 3 दिनों से खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा क्वारंटीन सेंटरो का निरीक्षण किया जा रहा है निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा भौतिक सुविधाओं जैसे विद्युत ,पेयजल ,शौचालय, चारदीवारी भवन की स्थिति परिसर की साफ-सफाई आदि व्यवस्थाएं पर की जा रही हैं अभी तक 52 क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया जा चुका है जिनमें कुल 129 प्रवासी क्वॉरेंटाइन हुए हैं जिसमें 117 पुरुष एवं बारह महिलाएं शामिल हैं सभी से खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा बातचीत की गई और सभी प्रवासी विद्यालयों में उपलब्ध कराएगी सुविधाओं से संतुष्ट थे कई विद्यालयों में खुद प्रवासियों द्वारा स्वेच्छा से विद्यालय की दशा को सुधारने हेतु कार्य किया जा रहा है विद्यालय परिसर की साफ-सफाई क्यारियो का निर्माण आदि अनेक तरह के कार्य प्रवासियों के द्वारा स्वेच्छा से किए जा रहे हैं विकासखंड के दूरस्थ राजकीय प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर में 3 प्रवासी क्वॉरेंटाइन है जो उसी विद्यालय से पढ़ कर गए हुए हैं उनके द्वारा विद्यालय परिसर की साफ-सफाई क्यारियों का का निर्माण बहुत ही बेहतर ढंग से किया गया है जिसकी खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा सराहना की गई तथा सभी प्रवासियों से बातचीत के माध्यम से उनको उपलब्ध कराई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया सभी प्रवासियों द्वारा विद्यालयों की व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया गया सभी प्रवासियों को क्वारन टाइन समय में विशेष सावधानी बरतने की भी निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा दिए गए सभी निरीक्षण किये गये।
निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी हरेद्र कुमार मिश्र के साथ उनके टीम के सदस्य डिकर सिंह पडियार एवं मदन सिंह वर्तवाल भी साथ में मौजूद रहें |

Ad
To Top